Samsung Galaxy A12, Galaxy A02s: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने दो Latest Smartphones को लॉन्च कर दिया है। कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इन लेटेस्ट Samsung Mobiles में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। आइए आपको सैमसंग गैलेक्सी ए12 और गैलेक्सी ए02एस की अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy A12 specifications: डिस्प्ले और बैटरी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए12 में 6.5 इंच एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है और यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, फिलहाल कौन सा चिपसेट है इसका नाम सामने नहीं आया है। फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है। लेकिन जीएसएम एरिना की रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट हो सकता है।

कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी ए12 के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है। साथ में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।

2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी ए12 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.2 है।

कनेक्टिविटी: Samsung A12 में एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ आदि कई कनेक्टिविटी विकल्प शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164×75.8×8.9 मिलीमीटर और इसका वजन 205 ग्राम है।

Samsung Galaxy A02s Specifications

डिस्प्ले, प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: सैमसंग गैलेक्सी ए02एस में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के अनुसार, फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल का दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इनमें से एक मैक्रो और दूसरा डेप्थ कैमरा सेंसर है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.2 है।

ये भी पढ़ें- PUBG Mobile India का हुआ रजिस्ट्रेशन, इंडियन वर्जन में होंगे ये बड़े बदलाव, जानें गेम से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स

बैटरी: फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy A12 Price

सैमसंग गैलेक्सी ए12 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 179 यूरो (लगभग 15,800 रुपये) है। वहीं, इस Samsung Mobile फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 199 यूरो (लगभग 17,500 रुपये) है। फोन के चार कलर वेरिएंट हैं, ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट।

ये भी पढ़ें- Google Task Mate: आ रहा है गूगल का खास एप, टास्क पूरा कर कमाई का मिलेगा मौका, जानें जरूरी डिटेल्स

Samsung Galaxy A02s Price

सैमसंग गैलेक्सी ए02एस के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 150 यूरो (लगभग 13,200 रुपये) तय की गई है। इस फोन के भी चार कलर वेरिएंट हैं, ब्लू, रेड, ब्लैक और व्हाइट।