RIL AGM 2024 Meeting Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना आम बैठक (Annual General Meeting) आज (29 अगस्त) को चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए। रिलायंस की 47वीं AGM को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) और दूसरे Audio-Visual Means (OAVM)के जरिए आयोजित किया गया। इस मीटिंग में शेयरहोल्डर्स और दूसरे इच्छुक लोग वर्चुअली शामिल हुए। इस एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) कई बड़े ऐलान किए हैं। रिलायंस एजीएम से जुड़ी हर हलचल पढ़ें लाइव…
रिलायंस एजीएम में में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। दुनियाभर में AI के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी भी इसमें निवेश को लेकर नई घोषणा करे।
जियो के फेसबुक पेज पर जाकर भी RIL AGM को लाइव देखा जा सकता है। https://www.facebook.com/events/1241770857010122/
रिलायंस एजीएम में नए एनर्जी प्रोजेक्ट्स, 5जी मॉनिटरिंग के लिए रणनीति से जुड़ी योजना शेयर की जा सकती है।
रिलायंस जियो IPO और रिलायंस रिटेल IPO
ऑयल-टू-केमिकल बिजनेस में हिस्सेदारी बेचना
नॉन-एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर फोकस
5G रोलआउट
लीडरशिप ट्रांजिशन
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले एक साल में कई बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। पिछले तीन महीनों के दौरान इस स्टॉक ने 4.25 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है जिससे इसकी स्टेबिलिटी और ग्रोथ का पता चलता है। पिछले 6 महीनों के परिणाम और ज्यादा बढ़िया हैं और इनमें 2.85 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
2 बजे होने वाली 47वीं रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम से पहले आज Reliance Industries के शेयर शुरुआती कारोबार में सपाट खुले थे। लेकिन बाद में इनमें 0.30 प्रतिशत की तेजी आई और यह फिलहाल 3005.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
रिलायंस की 47वीं एजीएम आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इसे जियो और रिलायंस के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना आम बैठक में किफायती जियोफोन 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि JioPhone 4G की तरह मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी सस्ते JioPhone 5G से पर्दा उठाए।
रिलायंस एजीएम 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का शेयरहोल्डर्स के नाम संबोधन देंगे। उनके संबोधन में कंपनी के बिजनेस, मुनाफे और मार्केट से जुड़ी तमाम जानकारियों का ऐलान किया जा सकता है।
रिलायंस की 46वीं एजीएम में जियो एयर फाइबर लॉन्च हुआ था।
रिलायंस की यह 47वीं AGM है। इस बैठक में कई बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है।
