RIL AGM 2024 Meeting Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना आम बैठक (Annual General Meeting) आज (29 अगस्त) को चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए। रिलायंस की 47वीं AGM को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) और दूसरे Audio-Visual Means (OAVM)के जरिए आयोजित किया गया। इस मीटिंग में शेयरहोल्डर्स और दूसरे इच्छुक लोग वर्चुअली शामिल हुए। इस एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) कई बड़े ऐलान किए हैं। रिलायंस एजीएम से जुड़ी हर हलचल पढ़ें लाइव…
रिलायंस साल के अंत तक सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल का उत्पादन शुरू करेगी: मुकेश अंबानी
रिलायंस गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा बायो-एनर्जी, डीप टेक एनर्जी सेंटर बनाएगी।
JioCinema पर IPL दुनिया में सबसे ज्यादा देखा और स्ट्रीम किया जाने वाला इवेंट बन गया- मुकेश अंबानी
रिलायंस रिटेल ने इस साल 1840 नए स्टोर खोले। कंपनी ने 17814 करड़ रुपये इक्विटी फंड के जरिए जुटाए- ईशा अंबानी
रिलायंस रिटेल ने 11,101 करोड़ रुपये का नेटप्रॉफिट कमाया जो पिछले साल की तुलना में 28 फीसदी ज्यादा है।- ईशा अंबानी
ऑम्नि-चैनल मॉडल (Omni-Channel Model) के चलते रिलायंस रिटेल ने नई ऊंचाइयों को छुआ। देशभर में करीब 19000 रिलायंस रिटेल स्टोर- मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने Disney+Hotstar के साथ कॉन्टेन्ट क्रिएशन के लिए पार्टनरशिप का ऐलान किया।
मीडिया बिजनेस का रेवेन्यू 10 हजार करोड़ रहा। जियोसिनेमा ने कम समय में तेजी से बड़ी सफलता पाई है। – मुकेश अंबानी
डीप-टेक इनोवेशन और AI से जुड़े बड़े ऐलान
Jio AI
JioPhone AI
JioCloud
नए JioHome ऐप के साथ यूजर्स अपने घर पर वाई-फाई, AC आदि स्मार्ट डिवाइसेज को मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा मैलवेयर डिटेक्शन और गेस्ट वाई-फाई मैनेजमेंट फीचर भी इसमें है।
जियोटीवीओएस को 4K Ultra HD, Dolby Vision और Dolby Atmos जैसे व्यूइंग एक्सपीरियंस के साथ लॉन्च किया है।
रिलायंस गुजरात के जामनगर में Gigawatt-scale, AI-ready डेटा सेंटर बनाएगी।
Jio AI Cloud Welcome Offer- जियो ग्राहकों को 100 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगी। – मुकेश अंबानी</p>
कटिंग -एज AI प्रोग्राम डिवेलप करने के लिए Jio Institute के साथ साझेदारी। एआई सर्विसेज लग्जरी नहीं बल्कि हर डिवाइस पर हर किसी के लिए एआई टेक्नोलॉजी उपलब्ध होनी चाहिए-मुकेश अंबानी
एआई से फायदा इन चार को सबसे ज्यादा पहुंचाने का लक्ष्य
एग्रीकल्चर- AI Farmers (खेती से जुड़ी नई खोजें, पेस्टिसाइड्स से जुड़ी हर डिटेल)
एजुकेशन- AI Teachers (हाई क्वॉलिटी एजुकेशन उपलब्ध कराना)
हेल्थकेयर- AI Doctors (भारत को एक स्वस्थ और फिटनेस देश बनाना)
Small Business (छोटे कारोबार)- AI के साथ छोटे कारोबारियों की ताकत बढ़ेगी और भारत आगे बढ़ेगा
जियो के साथ हम हमेशा कटिंग-एज टेक्नोलॉजी के साथ फोरफ्रंट पर रहे हैं। अब हमारे द्वारा किए जाने वाले हर काम में AI जरूरी पार्ट बन गया है। JioBrain के साथ Artificial Intelligence टूल का ऐलान- मुकेश अंबानी
1.5 लाख से ज्यादा स्कूलों और 70,000 अस्पतालों को हाईस्पीड इंटरनेट से कनेक्ट करना हमारा मकसद। ये इंस्टीट्यूशन देश की बैकबोन हैं- मुकेश अंबनी
100 दिनों में जियो एयरफाइबर को 1 मिलियन ग्राहकों ने एडॉप्ट किया। हमारा मकसद रिकॉर्ड स्पीड पर 100 मिलियन ब्रॉडबैंड ग्राहकों को बनाना है। – मुकेश अंबानी
जियो भारत पहल के चलते देश के आधे 2जी ग्राहकों ने 4जी नेटवर्क पर आने का फैसला किया। जियो भारत के तहत जियो ने किफायती 4जी फीचर फोन उपलब्ध कराए- मुकेश अंबानी
पिछले साल हमने जियो true 5G का रोलआउट पूरा किया। जियो ट्रू 5जी अब देश के हर कोने में है। जियो ने भारत को 5G Dark से 5G Bright में ट्रांसफॉर्म किया। 5जी स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर के साथ जियो दुनिया की सबसे तेजी से 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली कंपनी बनी।- मुकेश अंबानी
जियो का नेट प्रॉफिट पिछले साल 20 हजार करोड़ रुपये रहा- मुकेश अंबानी
रिलायंस की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
कंसोलिडेटेड टर्नओवर: 10,00,122 करोड़ रुपये
EBIDTA: 1,78,677 करोड़ रुपये
नेट प्रॉफिट: 79,020 करोड़ रुपये
एक्सपोर्ट्स: 2,99,832 करोड़ रुपये
2016 में जियो ने हर किसी को डिजिटल बनाने के लिए बनाने का प्रण लिया। जियो के चलते ही अब भारत दुनिया का सबसे बड़ा डेटा मार्केट है। दुनियाभर के ग्लोबल मोबाइल ट्रैफिक का 8 प्रतिशत जियो से है। किफायती होने के चलते ही जियो की सर्विसेज हर किसी के लिए उपलब्ध हैं। 8 सालों में जियो दुनिया की सबसे बड़ी डेटा कंपनी बन गई है। आज जियो 490 मिलियन की बड़ी फैमिली बन गई है। हर महीने प्रति यूजर औसत 30 जीबी डेटा खर्च, पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत डेटा ज्यादा खर्च कर रहे यूजर्स- अंबानी
रिलायंस ने 6G, 5G, AI-LLMs, डीप लर्निंग, बिग डेटा, नैरोबैंड iOT आदि में पेटेंट फाइल किए हैं। अपने रणनीतिक निवेश के साथ, मैं यह साफ कह सकता हूं कि आने वाले समय में रिलायंस टॉप-30 लीग में अपनी पोजिशन बनाकर रखेगी।- अंबानी
मुकेश अंबानी दे रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज के बिजनेस से जुड़ी अहम जानकारी…
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देगा। कंपनी हर शेयर पर 1 शेयर बोनस को तौर पर देगी। कंपनी की ओर से एक्सचेंजों में दी गई जानकारी में यह बात सामने आई। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की जाएगी। इस बाबत बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 5 सितंबर को होगी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 47वीं सालाना आम बैठक (AGM) बस थोड़ी देर में 2 बजे शुरू होने वाली है। इस मीटिंग की शुरुआत RIl के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के कीनोट के साथ होगी। इस मीटिंग को JioMeet, YouTube, Facebook, X और Instagram पर कंपनी के चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। RIL से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए व्हाट्सऐप पर +91-7977111111 इस नंबर पर Hi लिखकर भी भेज सकते हैं।
2016 – रिलायंस जियो टेलिकॉम सर्विस लॉन्च
2017 – जियो फोन, कन्वेंशनल फीचर फोन लॉन्च किए गए
2019 – JioFiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन लॉन्च हुए
2022 – Jio 5G सर्विसेज लॉन्च
2023 – बजट फ्रेंडली 4G फोन JioBharat के अलावा JioAirFiber और JioCinema से पर्दा उठाया गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 प्रतिशत तक की तेजी। AGM से पहले शेयर आज 3025 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि अभी भी यह स्टॉक 1 साल के ऑल-टाइम हाई यानी 3217.60 रुपये के स्तर से काफी दूर है। 8 जुलाई 2024 को यह शेयर इस प्राइस पर पहुंचा था।
47वीं रिलायंस एजीएम में कंपनी द्वारा पेरेंट कंपनी रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के संभावित डीमर्जर का ऐलान किया जा सकता है। निवेशकों को उम्मीद है कि इसके साथ ही इनके IPO लाने से जुड़ी बड़ी घोषणा भी हो सकती है।