Realme 8i पर पहली बार ऑफर आया है। यह छूट फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में मिल रही है, जिसमें 15999 रुपए की एमआरपी वाला स्मार्टफोन 12999 रुपए में मिल रहा है। बैंक ऑफर के बाद कई लोगों को यह 11999 रुपए से कम में भी मिल सकता है। आइए जानते हैं क्या है पूरा ऑफर:
रियलमी 8आई के 4जीबी/64जीबी वाले वेरियंट पर फिलहाल 18 फीसदी की छूट मिल रही है, जिसके बाद यह फोन 15999 के बजाय 12999 का पड़ रहा है। पर अगर आपके पास आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, तब आप इस रकम पर 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस फोन के साथ किसी और फोन को एक्सचेंज कर उसकी रकम भुनाने का ऑप्शन भी मिलता है।
इस फोन के 6जीबी/128 जीबी वेरियंट का एमआरपी दाम 17999 है, पर 16 फीसदी छूट के बाद यह 14999 का मिल रहा है। यही नहीं, फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के तहत आप अपने पुराने फोन को बदलकर इसके बदले में 14150 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं।
उधर, रियलमी की वेबसाइट पर यह 13999 का है और सभी प्रीपेड ऑफर्स पर कंपनी 1000 रुपए की छूट रही है। हालांकि, यह डिस्काउंट 8जीबी+128जीबी वाले वेरियंट में मिलेगा। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर आप 1000 रुपए की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। पेटीएम और मोबीविक के जरिए क्रमश- 400 और 500 रुपए का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसके बॉक्स में हैंडसेट, अडाप्टर, यूएसबी केबल, सिम कार्ड टूल, स्क्रीन प्रोटेक्ट फिल्म, टीपीयू केस, जरूरी जानकारी वाली बुकलेट के साथ वॉरंटी कार्ड और क्विक गाइड होगी।
इस फोन का मॉडल नंबर RMX3151 है और डिसप्ले साइज 16.76 सेंटीमीटर (6.6 इंच) है। फुल एचडी+ रेस्योल्यूजन टाइप वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ओएस, मीडिया टेक हीलियो जी96, ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैट्री मिलती है। कैमरा की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP + 2MP + 2MP का है, जबकि सेकेंड्री कैमरा 16 मेगापिक्सल का (फ्रंट/सेल्फी) है।
फ्लिपकार्ट पर इसके अलावा रियलमी 8 (6जीबी/128जीबी) वेरियंट 16,999 रुपए, रियलमी 8एस 5जी (6जीबी/128जीबी) 17,999, रियलमी 8जी (8जीबी/128जीबी) 18,499 रुपए, 8जीबी/128जीबी वाला रियलमी 8 प्रो 19,999 रुपए का है।