RBI on Paytm Crisis: पेटीएम पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में है। 31 जनवरी 2024 को Paytm Payment Bank पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के एक्शन के बाद से ही Paytm के शेयरों में भी लगातार गिरावट जारी है। अब आरबीआई गवनर्र(RBI Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर की गई कार्रवाई के बारे में बात की है।
शक्तिकांत दास ने कहा कि पेटीएम मामले को लेकर व्यवस्था के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है। हम केवल पेटीएम पेमेंट्स बैंक की बात कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा जोर हमेशा आरबीआई के नियामकीय दायरे में आने वाली इकाइयों के साथ द्विपक्षीय गतिविधियों पर होता है। हमारा ध्यान हर कंपनी को सही कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करने पर होता है। और जब बैंक व NBFC प्रभावी कदम नहीं उठाते हैं तो हम कारोबार से जुड़ी पाबंदियां लगाते हैं।
RBI जारी करेगा FAQ
आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि RBI, पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर की गई कार्रवाई के बारे में लोगों की चिंताओं को दूर करेगा। इसके लिए अगले सप्ताह एक FAQ जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार रेगुलेटर होने के चलते व्यवस्था के स्तर पर स्थिरता या जमाकर्ताओं या ग्राहकों के हितों के संरक्षण को ध्यान में रखकर ही हम कदम उठाते हैं।
आरबीआई गवर्नर ने पेटीएम का नाम लिए बिना इशारा किया कि अगर सभी चीजों का अनुपालन किया गया होता, केंद्रीय बैक किसी विनियमन वाली इकाई के खिलाफ कार्रवाई क्यों करता।
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वमीनाथन जे. ने भी पेटीएम पेमेंट बैंक पर की गई कार्रवाई पर बात की। उन्होंने कहा, ‘लगातार गैर-अनुपालन’’ के लिए पेटीएम के खिलाफ कार्रवाई की गई। सुधारात्मक कार्रवाई के लिए पर्याप्त समय दिया गया। स्वामीनाथन ने आगे कहा, ‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर की गई है, ना कि पेटीएम के खिलाफ। हमारी कार्रवाई से ऐप पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पेटीएम पेमेंट बैंक के साथ साझेदारी करना या ना करना, बैंकों का फैसला होगा।’
‘पेटीएम हमेशा की तरह करता रहेगा काम’
पेटीएम की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘हम अपने यूजर्स और मर्चेन्ट पार्टनर को भरोसा दिलाते हैं कि पेटीएम ऐप पूरी तरह से काम कर रहा है और हमारी सर्विसेज प्रभावित नहीं हुई हैं। पेटीएम, मोबाइल पेमेंट इनोवेशन में लीड करता रहेगा और हम बिना बाधा सर्विसेज ऑफर करने के लिए बैंकों के साथ पार्टनरशिप बढ़ा रहे हैं। हम आपके मर्चेंट पार्टनर्स को भरोसा दिलाते हैं कि Paytm QR, Soundbox और कार्ड मशीन हमेशा की तरह काम करती रहेंगी।’