PAN, Aadhaar Card अलर्ट! पैन और आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। बिना आधार कार्ड के आप किसी भी सरकारी योजना का फायदा नहीं उठा सकते। वहीं पैन कार्ड के बिना आप बैंक अकाउंट और आईटीआर नहीं भर सकते। इन दोनों ही कार्ड में आपसे जुड़ी वह सभी जानकारी होती है। जिनके आधार पर कोई भी आपके पुराने रिकॉर्ड, एड्रेस, फोन नंबर और बैंक से जुड़ी डिटेल्स आसानी से प्राप्त कर सकता है।

अगर जरा सी चूक होती है तो ये सभी जानकारी किसी गलत हाथों में पड़ सकती है और आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। इसलिए जब भी आप इनका यूज करें तो सावधानी रखें। इसलिए यहां हम आपको कुछ जरूरी बात बताने जा रहे हैं। जिनको फॉलो करके आप ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।

अनजान लोगों से न शेयर करें डिटेल्स – आधार कार्ड और पैन से जुड़ी जानकारी आपको अनजान व्यक्तियों से शेयर नहीं करनी चाहिए। अगर आधार नंबर किसी के साथ शेयर कर रहे हैं तो पता कर लें कि किस काम के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा। आधार और पैन कार्ड की फोटो कॉपी करवाने के बाद दोनों को घर लाना न भूलें। अपने डॉक्यूमेंट की सभी डिजिटल कॉपी को अपने पर्सनल कंप्यूटर और फोन से हटा लें। इसके साथ ही जब भी किसी को आधार और पैन की फोटो कॉपी देनी हो तो उसे चेक की तरह क्रॉस जरूर करें।

पैन, आधार की फोटो कॉपी साथ रखें- आपको हमेशा अपने साथ पैन और आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ रखनी चाहिए। क्योंकि इन दस्तावेजों की जरूरत कही भी पड़ सकती है। वहीं आधार और पैन कार्ड की मूल कॉपी को किसी दूसरे को कभी भी फोटो कॉपी कराने के लिए न दें। क्योंकि वह एक से ज्यादा कॉपी कराकर आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें: किसी के मौत के बाद उसके पैन, आधार व जरुरी दस्‍तावेज के साथ क्‍या करें, यहां जानें डिटेल

CIBIL स्कोर की करते रहें जांच – आप समय-समय पर अपने क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (CIBIL) स्कोर की रेगुलर जांच करते रहें। यदि आपके CIBIL पोर्टल में कोई गलत एंट्री है, तो इस बात की आशंका है कि आप धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं। ऐसा होने पर तुरंत अधिकारियों से संपर्क करें।