National Cinema Day 2023 in India: 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाता है और इस बार भी 99 रुपये में मूवी देखने का मौका है। देशभर के थिएटर में इस बार 99 रुपये की कीमत पर फिल्म देखी जा सकती है और शायद इसकी एक वजह 2023 में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों को मिली बड़ी कामयाबी भी है। Multiplex Association of India (MAI) के मुताबिक, नेशनल सिनेमा डे 2023 के मौके पर देशभर के 4000 सिनेमा हॉल 99 रुपये में फिल्म देखने का मौका दे रहे हैं। PVR INOX, Cinepolis और Movie Time जैसी बड़ी कंपनियों ने इस इवेंट में शामिल होने की पुष्टि कर दी है और अपनी वेबसाइट पर बैनर भी अपडेट कर दिए हैं।

नेशनल सिनेमा डे 2023: टिकट बुक करने का तरीका (How to book tickets online?)

अगर आप नेशनल सिनेमा डे के दिन 99 रुपये में टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे BookMyShow, PayTM और ऑफिशियल सिनेमा चेन की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यहां आप बॉलीवुड मूवी जैसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जवान (Jawan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) के टिकट 99 रुपये में बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको तारीख और फिल्म को सिलेक्ट करना होगा।

आपको बता दें कि 99 रुपये में टिकट बुक करने का ऑफर प्रीमियम फॉरमैट जैसे रीक्लाइनर सीट, IMAX, 4DX के लिए उपलब्ध नहीं हैं। और इनके लिए रेगुलर दाम ही चुकाने होंगे। लेकिन ध्यान रखें कि 99 रुपये में टिकट बुक करने के दौरान आपको टैक्स और फीस (Booking Charge + GST) पहले की तरह ही चुकाना होगा। यानी करीब एक टिकट के लिए आपको 122 रुपये कुल देने होंगे। हालांकि, अगर आप सिनेमाघर जाकर काउंटर से टिकट लेते हैं तो बुकिंग चार्ज नहीं वसूला जाएगा।

PVR Inox ने एक ट्वीट कर नेशनल सिनेमा डे पर दिए जा रहे इस ऑफर को चुनिंदा शहरों में उपलब्ध कराए जाने की जानकारी भी दी है। ऐसा लगता है कि दक्षिण भारत राज्य-जैसे तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कुछ नियमों के चलते यह ऑफर उपलब्ध नहीं होगा।

बता दें कि पिछले साल यानी 13 अक्टूबर 2022 को भी 99 रुपये में फिल्म टिकट ऑफर की गईं थी। सिनेमाघरों में 13 अक्टूबर को 99 रुपये में फूड और बेवरेज आदि उपलब्ध कराए गए थे।