Mahindra XUV7oo एसयूवी को ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार रेटिंग मिली है। XUV7oo को ग्लोबल NCAP कार क्रैश रेटिंग में एडल्ट कार सेफ्टी के लिए 5 स्टार और चाइल्ड कार सेफ्टी के लिए 4 स्टार मिले हैं। आपको बता दें इंडिया में मौजूदा समय में 7 सीटर एसयूवी में ये पहली एसयूवी है जिसे सेफ्टी फीचर्स के लिए सबसे ज्यादा रेटिंग मिली हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के एक अधिकारी ने कार क्रैश रेटिंग के बारे में बताते हुए कहा कि, XUV7oo को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में 66 में से 57.69 अंक मिले। इस लिहास से XUV7oo 7सीटर ऑप्शन में सबसे सेफ एसयूवी बनकर उभरी है। आइए जानते हैं ग्लोबल NCAP कार क्रैश टेस्ट कैसे होता है।
जर्मनी में हुआ कार क्रैश टेस्ट – महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकारी ने बताया कि, XUV7oo का ग्लोबल NCAP कार क्रैश टेस्ट जर्मनी में आयोजित किया गया था। जहां इस एसयूवी ने एडल्ट सेफ्टी में 17 में से 16.03 अंक प्राप्त किए और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 41.66 अंक प्रापत किए। वहीं उन्होंने कहा कि, ये रेटिंग भारत में किसी भी 7 सीटर एसयूवी को अभी तक नहीं मिली हैं।
कैसे होता है क्रैश टेस्ट? – एसयूवी, सेडान और हैचबैक कार में सेफ्टी फीचर्स को परखने के लिए समय-समय पर फ्रंटल इंपेक्ट, रन ऑफ रोड, पेडेस्ट्रियन, रीयर एंड जैसे क्रैश टेस्ट कराए जाते हैं। जिसमें वाहन के अंदर डमी रखरी जाती है और वाहन के क्रैश होने के दौरान डमी पर आई चोटों का विश्लेषण किया जाता है। जिसके बाद ही किसी वाहन को क्रैश टेस्ट में रेटिंग दी जाती हैं। आपको बता दें क्रैश टेस्ट के दौरान वाहन के अंदर ड्राइवर, कोपैसेंजर, बच्चों सहित दूसरे वयस्क की डमी रखी जाती है। वहीं इंडिया में कार क्रैश टेस्ट इंदौर, पुणे, मनेसर और चेन्नई में आयोजित किए जाते हैं।
Mahindra XUV 7oo की कीमत – नई महिंद्रा एक्सयूवी700 को दो मुख्य ऑप्शंस MX और AX में पेश किया जाएगा। ऐसे में एसयूवी की कीमतें एमएक्स सीरीज (एमटी, पेट्रोल, 5-सीटर) के लिए 11.99 लाख और एएक्स सीरीज (एमटी, पेट्रोल, 5-सीटर) के लिए ₹ 13.99 लाख (सभी एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होंगी। महिंद्रा इसके अलावा 1.8 लाख रुपए के प्रीमियम पर AX7 ऑटोमैटिक (पेट्रोल और डीजल दोनों) के साथ वैकल्पिक लक्जरी पैक और 1.3 लाख की एक्स्ट्रा कॉस्ट पर AX7 डीजल ऑटोमैटिक के लिए एक वैकल्पिक AWD संस्करण भी मुहैया कराएगा। हालांकि, ये कीमतें केवल पहली 25,000 बुकिंग के लिए ही लागू होंगी। डिटेल कीमतों का जिक्र नीचे दी गई टेबल में किया गया है।
Mahindra XUV 7oo के सीटिंग ऑप्शन – XUV7oo एसयूवी 5 और 7-सीटर दोनों विकल्पों में आती है। एंट्री-लेवल MX सीरीज में 5-सीटर लेआउट स्टैंडर्ड है। जहां तक AX सीरीज की बात है, AX3 वैरिएंट में भी मानक के रूप में 5-सीट लेआउट मिलता है, लेकिन डीजल मैनुअल विकल्प खरीदने वाले लोग 7-सीट लेआउट में अपग्रेड करने में सक्षम होंगे। जहां तक AX5 ट्रिम की बात है, यहां भी डिफ़ॉल्ट रूप से 5-सीटर लेआउट है। हालांकि, पेट्रोल मैनुअल, डीजल मैनुअल या डीजल ऑटोमैटिक खरीदने वाले ग्राहक 7-सीटर लेआउट में अपग्रेड कर सकते हैं। टॉप-एंड AX7 सीरीज, साथ ही, मानक के रूप में 7-सीटर लेआउट प्राप्त करता है।