देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.6 लाख बढ़ी। वहीं भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों में संयुक्त रूप से 14.5 लाख की कमी आयी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर महीने में 4.89 लाख घटी जबकि वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 9.64 लाख कम हुई है।

ट्राई के अनुसार रिलायंस जियो के मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.61 लाख बढ़कर 42.65 करोड़ पर पहुंच गयी। इसके पहले सितंबर महीने में कंपनी के 1.90 लाख ग्राहक छिटक गये थे। ट्राई के मासिक आंकड़ों के अनुसार देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या आलोच्य महीने में 4.89 लाख घटकर 35.39 करोड़ रही। एयरटेल ने सितंबर में 2.74 लाख नए ग्राहक जोड़े थे।

वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर महीने में 9.64 लाख कम होकर 26.90 करोड़ रही। सितंबर महीने में कंपनी ने 10.77 लाख ग्राहक गंवाये थे। देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर 2021 में 0.04 प्रतिशत बढ़कर 118.96 करोड़ रही। आंकड़े के अनुसार ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में बढ़कर 79.8 करोड़ पर पहुंच गयी।

ट्राई ने बताया कि अक्टूबर 2021 के अंत में शहरी टेलीफोन सदस्यता (Urban Telephone Subscription) घटकर 658.83 मिलियन (65.88 करोड़) हो गई, लेकिन इसी अवधि के दौरान ग्रामीण सदस्यता बढ़कर 530.79 मिलियन (53.07 करोड़) हो गई।

नियामक संस्था ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा, “भारत में ओवरऑल टेली-डेन्सिटी सितंबर 2021 के अंत में 86.89 प्रतिशत से घटकर अक्टूबर 2021 के अंत में 86.86 प्रतिशत हो गई थी।” अक्टूबर 2021 के अंत में कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 798.95 मिलियन (79.8 करोड़) हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, “31 अक्टूबर 2021 तक टॉप पांच वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा मुहैया कराने वालों में रिलायंस जियो इन्फोकॉम ( Reliance Jio Infocom – 426.60 मिलियन), भारती एयरटेल (Bharti Airtel – 204.73 मिलियन), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea – 122.47 मिलियन), बीएसएनएल (BSNL – 19.85 मिलियन) और तिकोना इनफिनेट (Tikona Infinet – 0.30 मिलियन) थे।” (भाषा-पीटीआई इनपुट्स के साथ)