आज  26 दिसंबर को रेलवे ने 400 से अधिक रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित है। इनमें कुल 296 ट्रेनें कैंसल हैं, जबकि 123 आंशिक रूप से रद्द हैं। हम नीचे स्क्रीनशॉट में इन दोनों ही श्रेणियों की कुछ ट्रेनों के नाम, नंबर और रूट की जानकारी दे रहे हैं। आप इनमें अपनी गाड़ी देख सकते हैं। अगर इस लिस्ट में आपकी ट्रेन न मिले, तब आप रेलवे की आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं। आप इसके अलावा रेलवे की मोबाइल ऐप पर भी लॉगइन/साइन कर सकते हैं।