IPL 2024, CSK vs RCB Match Tickets Booking Online 2024: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है। आईपीएल 2024 के ब्लॉकबस्टर ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (CSK vs RCB) के बीच खेले जाने वाले टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। अगर आप भी उन फैंस में से हैं जो महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली समेत दूसरे क्रिकेट सितारों को खेलते देखना चाहते हैं तो सही समय है।

हम आपको बता रहे हैं आईपीएल 2024 टिकट को बुक करने का पूरा तरीका (how to book IPL tickets this season?)

IPL 2024 की शुरुआत कब से है?

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च 2024 से होगी।

UPI Lite: बिना PIN डाले सबसे फास्ट ऑनलाइन पेमेंट, जानें क्या है यूपीआई लाइट, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

IPL के ओपनिंग मैच के टिकट का दाम क्या है?

स्टैंडकीमतसेलिंग मोडसेल डेट
C|D|E- Lower1700 रुपयेऑनलाइन बुकिंग18 मार्च 2024
I|J|K- Upper4000 रुपयेऑनलाइन बुकिंग18 मार्च 2024
I|J|K- Lower4500 रुपयेऑनलाइन बुकिंग18 मार्च 2024
C|D|E- Upper4000 रुपयेऑनलाइन बुकिंग18 मार्च 2024
KMK terrace7500 रुपयेऑनलाइन बुकिंग18 मार्च 2024

Where can I book my CSK vs RCB IPL match tickets?

आईपीएल 2024 सीजन के लिए चुनिंदा वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक किए जा सकते हैं। देखें पूरी लिस्ट:
-https://www.insider.in
-Paytm app
-BookMyShow (https://in.bookmyshow.com/sports/chennai-super-kings-vs-royal-challengers-bangalore/et00097942)

इसके अलावा CSK की वेबसाइट पर जाकर भी ओपनिंग CSK vs RCB IPL मैच के लिए टिकट बुक किए जा सकते हैं। -https://www.chennaisuperkings.com/bookings/tickets

क्या ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद प्रिंट आउट लेने की जरूरत है?
आपको बता दें कि ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले आईपीएल फैंस को प्रिंट आउट लेने की जरूरत नहीं है। टिकट बुक करने के बाद रिसीव होने वाले मैसेज को E-ticket माना जाएगा और इसी के साथ फैंस को स्टेडियम में जाने की अनुमति भी होगी।

IPL 2024 ओपनिंग मैच किसके बीच है?
बता दें कि इस बार ट्रेडिशन से अलग ओपनिंग मैच में चैंपियन और पिछले सीजन के रनर अप नहीं भिड़ेंगे। बल्कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच शुक्रवार (22 मार्च 2024) को खेला जाएगा।

CSK vs RCB ओपनर मैच कहां खेला जाएगा?
CSK vs RCB के बीच ओपनिंग मैच को चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह CSK का होम ग्राउंड भी है।