जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) डुअल सिम के साथ उतारा गया है, पर इसमें इंटरनेट सिर्फ रिलायंस (Reliance) के जियो सिम (Jio SIM) से चलेगा। दूसरे (अन्य कंपनी/सर्विस प्रोवाइडर) सिम से केवल कॉल्स, मैसेज आदि किए जा सकेंगे। उससे इस फोन में नेट नहीं चल पाएगा। मतलब साफ है कि नेट चलाने के लिए इस स्मार्टफोन में जियो सिम एक तरह से जरूरी रहेगा।
कथित तौर पर इस दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में कुछ समय पहले तक आने वाले मॉडल्स की तरह रिमूवेबल बैट्री होगी। यानी इसे बाहर निकाला जा सकेगा और खराब होने आदि की स्थिति में आसानी से बदला जा सकेगा। बैक कवर हटाने पर माइक्रो एसडी कार्ड और सिम लगाने वाले स्लॉट भी साफ नजर आएंगे।
जियोफोन नेक्स्ट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। यह फोन दो जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मैमोरी और ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आएगा। फोन में 5.45 इंच की एचडी टचस्क्रीन होगी और 3500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

शुक्रवार को जियो और गूगल के संयुक्त बयान में बताया गया कि स्मार्टफोन दिवाली से 6,499 रुपए में उपलब्ध होगा। वैसे, यह दाम बिना किस्तों पर फोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए होगी। ग्राहक किस्तों में भी इसे ले सकते है, जिसके लिए उन्हें 1,999 रुपये देने होंगे और बाकी रकम 18 से 24 महीनों की किस्तों में दी जा सकेगी। ग्राहक जियो के ‘प्लान्स’ शुल्क के साथ जियोफोन नेक्स्ट की किस्ते भी चुका सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने चार अलग-अलग प्लान भी जारी किये है। यह प्लान 300 रुपये प्रति माह से लेकर 600 रुपये प्रति माह तक है।
दोनों कंपनियों के मुताबिक, “ऐसा पहली बार है जब कम कीमत वाले किसी फोन को किस्तों के जरिये खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है। यह विकल्प फोन खरीदने के मूल्य को किफायती और एक आम फोन की कीमत के लगभग बराबर बनाता है।” कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम चिपसेट पर तैयार किया गया है और देशभर के सभी जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।
कहां-कहां मिलेगा यह फोन?: कस्टमर इसे जियो मार्ट, जियो मार्ट रिटेलर, कंपनी की वेबसाइट (jio.com/next) और वॉट्सऐप नंबर 7018270182 के जरिए खरीद सकते हैं। वेबसाइट और वॉट्सऐप नंबर पर ग्राहकों को हाय (Hi) लिखकर भेजना होगा, जिसके बाद उनका फोन बुक हो जाएगा। बुकिंग होने के बाद इसे जियो मार्ट जाकर लिया जा सकेगा।
हालांकि, टेक एक्सपर्ट्स का एक धड़ा ऐसा भी है, जो इस फोन को काफी महंगा मान रहा है। उनका कहना है कि मौजूदा समय में Nokia (नोकिया CO1), Realme (रियलमी C2), Gionee (जियोनी A1 लाइट), Itel (आईटेल A48) और Coolpad (कूलपैड मेगा 5S) के स्मार्टफोन इससे अधिक सस्ते हैं।