India vs Pakistan Live Cricket Score Streaming Online: आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका क्रिकेट फैंस को लंबे समय से इंतजार था। आज रविवार (23 फरवरी 2025) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 50 ओवर के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत- पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। मैच को नए JioHotstar ऐप के जरिए आपके स्मार्टफोन पर लाइव-स्ट्रीम किया जा सकता है। हाल ही में JioCinema और Disney+Hotstar को एक करके नया OTT JioHotstar लॉन्च किया गया है।
यदि आपके पास पहले से ही JioCinema या Hotstar मेंबरशिप है तो आप भारत बनाम पाकिस्तान मैच को मुफ्त में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। अन्यथा, आपको तीन महीने के लिए 149 रुपये से शुरू होने वाली मेंबरशिप खरीदनी होगी। मैच आज दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, और दर्शक इसे स्टैंडर्ड Landscape ode में देख सकते हैं या नए मैक्सव्यू मोड (MaxView mode) को आज़मा सकते हैं, जो यूजर्स को वर्टिकल फॉरमेट में मैच देखने की अनुमति देकर इंस्टाग्राम रील जैसा अनुभव ऑफर करता है।
आपके Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन के आधार पर, स्मार्टफोन पर भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच का स्ट्रीमिंग रेजॉलूशन मोबाइल प्लान वाले यूजर्स के लिए 720पिक्सल और सुपर व प्रीमियम प्लान वाले यूजर्स के लिए 1080पिक्सल तक सीमित होगा। चूंकि ज्यादातर स्मार्टफोन 4K स्ट्रीमिंग सपोर्ट नहीं करते, इसलिए आपको इस एक्सपीरियंस के लिए स्मार्ट टीवी की जरूरत होगी।
रेगुलर मोड में, दर्शक कन्वेंशनल फॉरमेट में मैच देख सकते हैं, जबकि मैक्सव्यू मोड में एक्सपीरियंस ज्यादा इंटरैक्टिव है, जिससे यूजर्स देश भर में साथी क्रिकेट फैंस के साथ जुड़ सकते हैं। हालांकि, मैक्सव्यू मोड केवल अंग्रेजी कमेंट्री के साथ उपलब्ध है, जबकि रेगुलर मोड हिंदी, कन्नड़, तमिल और अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री ऑफर करता है।
जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के अलावा, शानदार स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस के लिए यूजर्स यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन जैसे 4G, 5G और वाई-फाई हो। बेस्ट व्यूइंग क्वॉलिटी के लिए आप मैनुअली भी सेटिंग्स में जाकर सबसे हाई रेजॉलूशन पर स्ट्रीमिंग सेट कर सकते हैं।