India vs Australia Live Cricket Score Streaming, ICC Champions Trophy Semi Final 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमी-फाइनल मुकाबले में आज बहु-प्रतीक्षित मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया, World Cup 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हुई हार का बदला लेने के लिए आज मैदान पर उतरेगी। अभी तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को मात दी है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले मुकाबले को आप मोबाइल, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप पर लाइव देख सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं JioHotstar Subscription Plans और आज होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के बारे में…
IND vs AUS semi-final live streaming guide
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमी-फाइनल मैच कहां होगा? (Where will IND vs AUS semi-final in the Champions Trophy 2025 take place)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमी-फाइनल मैच किस समय शुरु होगा? (What time will the IND vs AUS Champions Trophy 2025 semi-final start)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल 4 मार्च, मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लाइव कहां देखा जा सकता है? (Where to watch IND vs AUS Champions Trophy 2025 live on TV in India)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) और स्पोर्ट्स18 (Sports18) चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
भारत में IND vs AUS चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (Where to watch live stream of IND vs AUS Champions Trophy 2025 in India)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच भारत में JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
IND बनाम AUS CT 2025 भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
JioHotstar Free Subscription Plans
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए इस बार सब्सक्रिप्शन की जरूरत है। जियो हॉटस्टार प्लान की कीमत 149 रुपये से शुरु होती है। हालांकि, अगर आप जियो ग्राहक हैं तो Jio Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन पाने का एक तरीका है। हम आपको बता रहे हैं जियो के 949 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में जिसमें जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री (Jio Hotstar subscription Free) ऑफर किया जा रहा है।
949 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान
Jio.com पर अपडेटेड लिस्टिंग के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को जियोहॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। Jio Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन की कीमत 149 रुपये है जिसे आप 949 रुपये वाले जियो रिचार्ज प्लान के साथ मुफ्त पा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है और इसमें 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है।
इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी ग्राहकों को मिलता है। जियो के इस प्लान में देबर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और 100SMS प्रतिदिन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
Jio Hotstar Subscription Plans
Jio Hotstar Mobile plan एड-सपोर्टेड है और एक समय पर सिर्फ एक मोबाइल डिवाइस पर यूजर्स कॉन्टेन्ट एक्सेस कर सकते हैं। मोबाइल यूजर्स इस सब्सक्रिप्शन के साथ लाइव स्पोर्ट्स, लेटेस्ट मूवी और Disney+ ओरिजिनल का मजा ले सकते हैं। हालांकि, स्ट्रीमिंग 720p रेजॉलूशन पर सीमित है।
वहीं बात करें Super Plan की तो 299 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 3 महीना है। इसमें मोबाइल, वेब और स्मार्ट टीवी पर 1080 पिक्सल रेजॉलूशन पर स्ट्रीमिंग की जा सकती है। इसके अलावा एक साथ दो डिवाइस पर कॉन्टेन्ट देखना भी संभव है।
Jio Hotstar के सबसे प्रीमियम प्लान की बात करें तो तीन महीने की वैलिडिटी वाले सबसे प्रीमियम प्लान में एड-फ्री एक्सपीरियंस और 4K रेजॉलूशन तक स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है।