How to Use DigiLocker: डिजिलॉकर ऐप (Digilocker) भारत सरकार का एक क्लाउड बेस्ड प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स आधार, पैन और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अपने जरूरी कागजातों को डिजिटल फॉर्म में सेव कर सकते हैं। इस ऐप में यूजर्स को 1GB क्लाउड स्टोरेज ऑफर की जाती है, जिसमें कई डॉक्युमेंट अपलोड किया जा सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं डिजिलॉकर के इस्तेमाल, अकाउंट क्रिएशन जैसी हर डिटेल के बारे में…

डिजिलॉकर क्या है (What is DigiLocker)

डिजिलॉकर भारत सरकार का एक ऐप है जो नागरिकों को उनके विभिन्न दस्तावेज और सर्टिफिकेट्स को इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर और एक्सेस ऑफर करता है। इस ऐप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और एकेडमिक सर्टिफिकेट (Aadhaar Card, PAN card, Driving License, vehicle Registration Certification, Academic Certificates) जैसे जरूरी दस्तावेज सुरक्षित और आसानी से स्टोर किए जा सकते हैं।

सैमसंग ने लॉन्च किया 200MP कैमरा और 512GB स्टोरेज वाला ‘सबसे अनूठा’ Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन, जानें कीमत

डिजिलॉकर कैसे करें इस्तेमाल (How to Use DigiLocker)

डिजिलॉकर को इस्तेमाल करना बेहद आसान और यूजर-फ्रेंडली है। DigiLocker यूज करने के लिए इन स्टेप्स फॉलो करें…

30 हजार की बचत! Samsung Galaxy S23 Ultra 5G पर अब तक का बेस्ट ऑफर, इसमें है 200MP कैमरा व 1TB स्टोरेज

डिजिलॉकर अकाउंट ऐसे करें क्रिएट

  1. -सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट या DigLocker ऐप में जाएं। Play Store/App Store से ऐप डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद अपने -मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें और ऑथेंटिकेट करने के लिए वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) एंटर करें।
  2. -आधार कार्ड लिंक करें
    -रजिस्टर होने के बाद अपने DigiLocker अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करें। बता दें कि आधार लिंक करना बेहद जरूरी है क्योंकि बहुत सारे -ऑर्गनाइजेशन विभिन्न सर्विसेज के लिए डिजिटली साइन किए गए आधार डॉक्युमेंट्स को स्वीकार करते हैं।
  3. -डॉक्युमेंट अपलोड करें
    -रजिस्ट्रेशन, आधार लिंक करने के बाद आप अपने DigiLocker अकाउंट के जरिए अपने डॉक्युमेंट्स को डिजिलॉकर में अपलोड कर सकते हैं। अपने -जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करें और फोटोज लेने के बाद सुरक्षित अपलोड कर सकते हैं। डिजिलॉकर हर यूजर को 1GB की स्टोरेज प्रोवाइड कराता है।

कैसे करें डॉक्युमेंट अपलोड

साइन-अप करने के बाद लोकल ड्राइव से फाइल को अपलोड करने के लिए ‘Open’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद ‘सिलेक्ट डॉक टाइप’ पर क्लिक करना होगा। यहां सभी डॉक्यूमेंट एक साथ दिखाई देंगे। इसके बाद जिस टाइप का डॉक्युमेंट आप अपलोड करना चाहते हैं, उसे चुनकर आपको ‘Save’ पर क्लिक करना होगा।

डिजिलॉकर में किन-किन डॉक्युमेंट्स को किया जा सकता है सेव

-आधार कार्ड (Aadhaar Card)
-पैन कार्ड (PAN Card)
-ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
-व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Vehicle Registration Certificate)
-एकेडमिक सर्टिफिकेट्स
-प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट्स
-इंश्योरेंस पॉलिसीज
-बैंक स्टेटमेंट
-इनकम टैक्स रिटर्न

DigiLocker पर ऐसे चेक करें CBSE Results 2025

– आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट: https://www.digilocker.gov.in पर जाएं।

– “Login” बटन पर क्लिक करें और अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल ऑफर करें।

– एक बार लॉग इन करने के बाद, सीबीएसई कक्षा 10 या कक्षा 12 के परिणाम के लिए लिंक को सिलेक्ट करें।

  • जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।

– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

– भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करें और सेव या प्रिंट कर लें।