Whatsapp Group add restrictions: इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में ढेरों फीचर्स हैं, जो लोगों को सहूलियत उपलब्ध कराते हैं, लेकिन कई बार इस तरह की सहूलियत कुछ लोगों के परेशानी भी खड़ी कर सकता है। दरअसल, बहुत से लोग नहीं चाहते हैं कि उन्हें किसी भी ग्रुप में एड किया जाए। ऐसे में यूजर्स उन लोगों को रोक सकते हैं। इसके लिए किसी ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है, बल्कि व्हाट्सएप में ही यह फीचर मौजूद है।

व्हाट्सएप की सेटिंग्स में यह इकलौता फीचर नहीं बल्कि इसके अलावा भी और फीचर्स हैं, जिन्हें यूजर्स अपनी जरूरत और सहूलियत के मुताबिक ऑन और ऑफ कर सकता है। उदाहरण के तौर पर समझें तो यूजर्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर को कुछ लोगों या फिर अनजान लोगों से छिपा सकते हैं। आइये जानते हैं इन दोनों फीचर्स के बारे में।

ग्रुप में ऐड करने से कैसे रोकें

  • इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एप की सेटिंग्स में जाना होगा।
  • इसके लिए व्हाट्सएप में मौजूद टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें। यहां सबसे ऊपर दिए गए अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसमें स्क्रॉल करके नीचे जाएं, जहां आपको ग्रुप लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद वह विकल्प ओपेन हो जाएगा, जिसमें सबसे ऊपर Who can add me to group लिखा होगा।
  • इसमें नीचे तीन विकल्प है, जिनमें एक एव्रीवन, दूसरा माय कॉन्टैक्ट और तीसरा माय कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट है।
  • तीनों से किसी एक विकल्प को अपनी जरूरत के मुताबिक, चुन सकते हैं,
  • तीसरे विकल्प में कॉन्टैक्ट में कुछ लोगों को रोक सकते हैं, जो आपको ग्रुप में शामिल नहीं कर पाएंगे।

WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर कैसे हाइड करें

व्हाट्सएप पर प्रोफाइल पिक्चर छिपाने का प्रोसेस बड़ा ही आसान है। इसके लिए भी आपको सिर्फ सेटिंग्स में ही बदलाव करने होते हैं। आइये जानते हैं प्रोसेस

  •  इसके लिए व्हाट्सएप की सेटिंग्स को ओपेन करें और वहां अकाउंट में जाकर प्राइवेसी के विकल्प में जाएं।
  •  प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  •  उसके अंदर तीन विकल्प मिलेंगे, जो एव्रीवन, माय कॉन्टैक्ट्स और नोबडी का विकल्प है।

अनजान लोगों से फोटो छिपाना चाहते हैं तो माय कॉन्टैक्ट का विकल्प चुन लें, जिसके बाद सिर्फ आप ही फोटो को देख पाएंगे, जबकि एव्रीवन का विकल्प चुनेंगे तो हर कोई प्रोफाइल पिक्चर देख सकेगा।