how to link aadhaar with pan card, pan aadhaar link last date: पैन कार्ड और aadhaar card को लिंक करना काफी आसान है, बता दें कि इन्हें लिंक करने की आखिरी तारीख भी अब नज़दीक आ रही है। अगर आप भी किसी कारण से अब तक पैन कार्ड को आधार कार्ड (link aadhaar with pan card) से लिंक नहीं करा पाए हैं तो आपके पास 30 जून 2020 तक का मौका है।
बता दें कि पैन कार्ड-आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी है, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो हो सकता है कि आपका पैन कार्ड इनवैलिड कर दिया जाए। Coronavirus COVID 19 के चलते सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (pan aadhaar link) करने की डेडलाइन को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दिया था।
अगर आपने भी अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड (how to link pan card with aadhaar card) से लिंक नहीं कराया है तो हम आज आपको कुछ काम के स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना किसी मुश्किल के घर बैठे ऑनलाइन अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा पाएंगे।
How to link aadhaar card with pan card: ऐसे करें ऑनलाइन लिंक
1) सबसे पहले आपको http://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा।
2) इसके बाद आपको होमपेज पर बायीं तरफ क्विक लिंक ऑप्शन के अंतर्गत कई विकल्प दिखाई देंगे, इन्हीं में से एक विकल्प है, लिंक आधार का, इसपर क्लिक करें।

3) इसके बाद आपके सामने अलग से एक पेज़ खुल जाएगा (pan card aadhaar card link)। इस पेज़ पर आपको कुछ जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
4) आपसे इस पेज़ पर पैन कार्ड का नंबर (pan card number), आधार कार्ड नंबर, नाम (आधार कार्ड के अनुसार)।

5) ये सभी जानकारी देने के बाद कैप्चा कोड डालें और फिर नीचे की तरफ दिख रहे लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करें।
ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा, इसका मतलब आप घर बैठे चुटकियों में ही लिंक करा पाएंगे।
LPG Gas Booking: WhatsApp से रसोई गैस सिलेंडर बुक करना है बहुत आसान, ये है नंबर और तरीका
PF Balance: पीएफ अकाउंट में है कितना बैलेंस, ऐसे करें पता, यह सरकारी एप करेगा आपकी मदद