इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Fisker ने लॉस एंजिल्स ऑटो शो 2021 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Ocean एसयूवी को पेश किया है। Fisker ने अपनी इस एसयूवी को अपने प्रोटोटाइप के समान ही रखा है। जो अपने दमदार लुक की वजह से यूथ को काफी पसंद आ रही है। अगर इस एसयूवी के पावर रेंज की बात करें तो Ocean एसयूवी दूसरी किसी इलेक्ट्रिक कार से कम नहीं है। आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में…
Fisker Ocean तीन वेरिएंट में हुई लॉन्च – ये एसयूवी तीन वेरिएंट में लॉन्च हुई है। जिसमें इसके टॉप वेरिएंट की सिंगल चार्ज में 563 किमी रेंज है। इसके साथ ही Fisker Ocean एसयूवी में आपको 17.1 इंच का विशाल इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा इस एसयूवी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने रूफ पर सोलर पैनल भी दिए है। जो कंपनी के दावे के अनुसार सालाना 2414 किमी की ड्राइविंग रेंज के लिए पावर जनरेट करने में सक्षम हैं।
Fisker Ocean एसयूवी की कीमत – कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से लॉस एंजिल्स ऑटो शो 2021 में इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की घोषणा की है। अगर इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसके स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 27.9 लाख रुपये है। वहीं इसके दूसरे अल्ट्रा वेरिएंट की कीमत 37.20 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट एक्सट्रीम की कीमत 51.34 लाख रुपये है।
Fisker Ocean एसयूवी के फीचर्स – कंपनी ने इस एसयूवी को काफी मस्कुलर बॉडी के साथ पेश किया है। इसमें आपको अलॉय व्हील और LED DRL लैस शार्प और पतली हेडलाइट दी हैं। वहीं कंपनी ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस एसयूवी के इंटीरियर को रीसायकल मैटेरियल से डेवलप किया है। जैसा कि हमने आपको बताया कि, इसमें रूफ पर सोलर पैनल लगाए हैं जो कि, एसयूवी को साल में 2414 किमी की रेंज देते हैं। इसके अलावा एसयूवी में 17.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले लंबवत (वर्टिकली) सेट किया गया है, लेकिन इसे एक बटन को दबा कर क्षैतिज (हॉरिजॉन्टल) पोजीशन में घूमाया जा सकता है। कंपनी इसे “हॉलीवुड मोड” कहती है।
Fisker Ocean SUV की पावर – इस एसयूवी के स्पोर्ट वेरिएंट में मौजूद मोटर 275 हॉर्सपावर की अधिकतम पावर जनरेट करती है और 250 मील की रेंज निकालने में सक्षम है। वहीं, अल्ट्रा वेरिएंट में 540 हॉर्सपावर मिलेगी और रेंज 340 मील। एक्सट्रीम मॉडल 550 हॉर्सपावर और 350 मील की रेंज से लैस होगा।