केंद्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2022 पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किया है। कोरोना काल के दौरान यह देश का पहला बजट पेश‍ किया जा रहा है। जिसे लेकर आमलोगों को कई उम्‍मीदें हैं। इसी बीच में विशेषज्ञों की ओर से कहा जा रहा है कि इस साल के बजट से आर्थिक ग्रोथ 9.2% होने का अनुमान है।

वहीं क्रिप्टोकरेंसी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। उन्‍होंने अपने भाषण में कहा है कि 2022-23 से डिजिटल करेंसी को भारतीय रिजर्ब बैंक की ओर से चालू किया जाएगा। उन्‍होंने ऐलान करते हुए कहा कि RBI जल्द अपनी डिजिटल करेंसी लेकर आएगा। जिसके तहत ब्लॉकचेन और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करके डिजिटल करेंसी शुरू की जाएगी।

इससे लोगों को निवेश का फायदा और अवसर मिलेंगे। साथ ही आरबीआई के डिजिटल करेंसी के आने से जोखिम भी कम होगा। वहीं लोगों को डिजिटली पैसे का आदान प्रदान करने में सुविधा होगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, डिजिटल अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए ‘देश स्टैक ई-पोर्टल’ शुरू किया जाएगा।

इस साल 5G शुरू किया जाएगा
बजट 2022 की पेशकश करते हुए निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। उन्‍होंने ने कहा कि भारत 5G सेवाओं की पेशकश करने वाले विश्व स्तर पर अग्रणी देशों में शामिल होगा, देश का लक्ष्य वित्त वर्ष 2022-23 के भीतर इन सेवाओं की पेशकश शुरू करना है। इसे प्राप्त करने के लिए, भारत अगले वित्तीय वर्ष के भीतर यानी 2022-23 के बीच में 5G नीलामी आयोजित करेगा।

5G नीलामियों आने वाले आय सरकार के लिए गैर-कर राजस्व में सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक हो सकते हैं। इस ऐलान के बाद से अब भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया सहित उद्योग पर 5G की पेशकश को आगे बढ़ाने की होगी।

यह भी पढ़ें: Budget 2022: इनकम टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं, सरकारी कर्मचारियों के लिए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए बड़े ऐलान

गांवों में लगाया जाएगा ब्राडबैंड
सीतारमण ने आगे कहा कि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में सस्ती ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवा प्रसार को सक्षम करने के लिए, वार्षिक संग्रह का 5% यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड आवंटित किया जाएगा। इससे गांवों के आर्थिक विकास ओर मोबाइल कनेक्टिविटी होने से आधुनिकरण होने पर सहायता मिलेगी।

“रोजगार की अपार संभावनाएं”
निर्मला सीतारमण ने कहा कि एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) सेक्टर में युवाओं को रोजगार देने की अपार संभावनाएं हैं। सभी हितधारकों के साथ एक एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो इसे साकार करने के तरीकों की सिफारिश करेगी और हमारे बाजारों और वैश्विक मांग की सेवा के लिए घरेलू क्षमता का निर्माण करेगी।