ऑटो इंडस्ट्री में ई-व्हीकल्स को लेकर कंपनियों के बीच गलाकाट प्रतियोगिता सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर दिखने लगी है। बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Ltd.) के एमडी राजीव बजाज ने इस पर कंपनी ने हाल ही में कुछ नए स्टार्ट-अप्स का मजाक बना दिया, जिनमें ओला (Ola) और एथर एनर्जी (Ather Energy) शामिल हैं।
‘Bloomberg’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नई पल्सर (Pulsar) मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “मैं बेट (BET) यानी बजाज, Royal Enfield और TVS पर शर्त लगा सकता हूं कि वे चैंपियन हैं और उन्होंने ट्रैक रिकॉर्ड को साबित करके दिखाया है।”
ई-स्कूटर सेगमेंट में आने वाली नए चार स्टार्ट-अप्स पर तंज कसते हुए उन्होंने आगे कहा- हम चैंपियन हैं और चैंपियन्स नाश्ते में ओट्स (O.A.T.S: (Ola, Ather, Tork Motors & SmartE) खाते हैं।
भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने इस बाबत ट्वीट किया, “कहना पड़ेगा कि राजीव बजाज के ‘ओट्स’ और ‘बेट’ एक्रोनिम्स (समरूपों) ने आज मेरा दिन बना दिया। इस उद्योग में कभी भी सुस्त पल नहीं होता है।”
बजाज के तंज कसने के अगले दिन एथर एनर्जी ने मजाकिया लहजे में एक ट्वीट किया। लिखा, “हमने नए प्रोडक्ट के तहत ओट्स को लॉन्च किया। दिन की तेज और अच्छी शुरुआत के लिए हम ओट्स लेकर आए हैं, जो चैंपियंस के लिए हैं।
यही नहीं, ओला की ओर से भाविश अग्रवाल ने खुद तो कुछ नहीं कहा, मगर न कुछ कहते हुए बहुत कुछ बयां कर गए। दरअसल, उन्होंने एक ट्वीट को शेयर करते हुए फायर (आग) की ईमोजी को रीट्वीट किया।
अग्रवाल ने जो ट्वीट रीट्वीट किया था, उसे असल में @haryannvi ने किया था। लिखा था, “आप कंप्टीशन में हैं भी नहीं। ओला ने फैक्ट्री से बाहर निकलने से पहले ही एक बार में 90 हजार स्कूटर बेचे। एथर ने सिर्फ जुलाई में 1800 ईवी बेचे, जबकि बजाज चेतक जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक सिर्फ 3300 यूनिट्स बेच पाई।”
टि्वटर यूजर की यह टिप्पणी बजाज के उसी बयान पर आई थी, जिसमें उन्होंने खुद को चैंपियन करार देते हुए कहा था कि वे ओट्स खा जाते हैं।