इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का युग शुरू हो गया है। अब लोग पेट्रोल टू-व्हीलर की जगह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को तवज्जों दे रहे हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह पेट्रोल की बढ़ती कीमत है। तो दूसरी वजह पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता और इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाली सरकारी सब्सिडी है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपको बता दें EeVe ने Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। जो सिंगल चार्ज में 120 किमी की रेंज देता है और इसे आप नॉर्मल चार्जर से 3 से 4 घंटे में चार्ज कर सकते हैं। आइए जानते इस EeVe Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में…

EeVe इंडिया के Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो ये ऑन रोड 1.39 हजार रुपये में आता है। साथ ही कंपनी के देशभर में फिलहाल 100 डीलर्स और 50 सबडीलर्स से ज्यादा का नेटवर्क है। जो आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ रहा है।

Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आपको नॉर्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं मिलते। जैसे Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी के परफॉर्मेंस को मॉनिटर करने के लिए IOT फीचर दिया है। साथ ही कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको Geo टैगिंग, एंटी थेफ्ट लॉक, यूएसबी पोर्ट और की-लेस एक्सपीरियंस मिलेगा।

Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन – EeVe Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर में जीपीएस, रिमोट मोड़, फ्रंट डिस्क ब्रेक और एंटी थेफ्ट लॉक सिस्टम दिया गया है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अपने मोबाल से भी ऑपरेट कर सकते हैं। साथ ही इसमें सुरक्षा के लिहाज से सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है।

यह भी पढ़ें: टीवीएस का एक और Electric Scooter जल्‍द होगा लॉन्‍च! मिलेगी TVS iQube से अधिक पॉवरफुल बैट्री व ड्राइविंग रेंज

Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी – ईवी स्कूटर्स एडवांस्ड लिथियम फेरेस फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी से लैस हैं, जिन्हें बदला जा सकता है और अलग भी किया जा सकता है। इन ई-स्कूटर्स को 3-4 घंटे में 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे हैं। एक बार चार्ज करने पर इन्हें 120 किमी तक चलाया जा सकता है।