WhatsApp भारत में एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। अधिकतर यूजर्स अपनी पसंदीदा फोटो या स्टेटस इस पर लगाते हैं। लेकिन कई बार हम अपनी प्रोफाइल पिक्चर को दूसरों से छिपाना चाहते हैं, जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसके लिए आज हम आपको दो सिंपल ट्रिक्स बताने जा रहे हैं।
व्हाट्सएप का भारत में बहुत बड़ा यूजरबेस है। इतना ही नहीं एक परिवार में अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कई बार होता है, जब हम अनजान लोगों के साथ-साथ प्रोफाइल पिक्चर को परिवार जानों से भी छिपाना चाहते हैं। आइये जानते हैं कि व्हाट्सएप पर लगी प्रोफाइल पिक्चर कुछ चुनिंदा लोगों से कैसे छिपा सकते हैं। (इसे भी पढ़ेंः व्हाट्सएप पर कैसे छिपाएं ऑनलाइन स्टेट्स)
How can I hide my profile picture on WhatsApp without deleting contacts?
व्हाट्सएप में प्रोफाइल पिक्चर छिपाना के लिए अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को ओपेन करें। इसके बाद उसमें दिए गए सेटिंग पर क्लिक करें और अकाउंट में जाएं। वहां आपको प्राइवेसी का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें। यहां प्रोफाइल पिक पर क्लिक करें। इसमें तीन विकल्प मिलेंगे, जिसमें पहले नंबर पर एव्रीवन लिखा होगा, दूसरे पर माय कॉन्टैक्ट और तीसरे नंबर पर नोबॉडी है। एव्रीवन के बॉक्स पर क्लिक करने से सभी लोग आपकी प्रोफाइल पिक्चर देख सकेंगे, जबकि माय कॉन्टैक्ट पर क्लिक करने प्रोफाइल पिक्चर सिर्फ कॉन्टैक्ट सूची में शामिल लोग ही देख पाएंगे, जबकि नोबॉडी पर क्लिक करने से कोई भी आपकी फोटो नहीं देख पाएगा।
Can you hide WhatsApp profile picture from certain contacts?
प्रोफाइल पिक्चर को कुछ चुनिंदा लोगों से छिपाने के लिए एक खास ट्रिक्स का इस्तेमाल करना होगा। मिसाल के रूप में अपनी प्रोफाइल पिक्चर माता-पिता या भाई-बहन से छिपाने के लिए पहले आपको प्रोफाइल पिक्चर की सेटिंग्स में जाकर माय कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करना होगा और उसके बाद जिससे फोटो छिपाना चाहते हैं, उस कॉन्टैक्ट को डिलीट कर दें। ध्यान रखें कि कॉन्टैक्ट डिलीट करने से पहले उस नंबर को कहीं सेव कर लें।
हालांकि कुछ थर्ड पार्टी ऐप भी इस तरह का फीचर मुहैया करते हैं, जो गूगल प्लेस्टोर समेत अन्य ऐप स्टोर पर मिल जाएंगे। लेकिन अनजाने सोर्स से ऐप डाउनलोड करना कई बार बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। इसलिए हम सलाह देते हैं कि ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू जरूर पढ़ लें।