फेस्टिव सीजन के अलावा अगर कभी कार खरीदने पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलता है। तो वो साल का आखिरी महीना होता है। जिसमें सभी कार निर्माता कंपनी जैसे मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, किआ, रेनॉल्ट, महिंद्रा और टोयोटा अपनी सभी कारों पर बेहतरीन डिस्काउंट देती हैं। अगर आप भी इस समय कार खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपके पास बेहतर समय है। क्योंकि ज्यादातर कंपनियों ने अपनी कारों के तकरीबन सभी मॉडल पर डिस्काउंट देने की घोषणा कर दी है। आइए जानते है इस डिस्काउंट के पीछे की बड़ी वजह के बारे में…

कौन कितना दे रहा है डिस्काउंट – दिसंबर के महीने में मारुति अपनी कारों पर 45 हजार रुपये, हुंडई अपनी कारों पर 50 हजार रुपये, महिंद्रा 65 हजार रुपये, रेनॉल्ट 1 लाख 30 हजार रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं होंडा, निसान, डैटसन, स्कोडा और टाटा मोटर्स भी अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्कांउट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कई दूसरे ऑफर में दिया जा रहा है।

क्यों दिसंबर में मिलता है डिस्काउंट – दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है। ऐसे में कार कंपनियां अपना पुराना स्टॉक निपटाने के लिए इस महीने में भारीभरकम डिस्काउंट देती है। वहीं दूसरा पहलू ये भी है कि, दिसंबर खत्म होते ही पुरानी कार एक साल पुरानी हो जाती है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कोई कार दिसंबर में बनकर तैयार हुई है। और जनवरी में ये कार पूरे एक साल पुरानी हो जाएगी। इसलिए ऑटो सेक्टर में दिसंबर के महीने में वाहनों का प्रोडक्शन भी बंद रहता है।

स्टॉक खत्म करने के लिए मिलता है डिस्काउंट – कार कंपनियां अपने पुराना स्टॉक को इसी साल खत्म करना चाहती हैं। इस वजह से डीलर्स भी कारों पर अच्छा डिस्काउंट भी दे देते हैं। डिस्काउंट के साथ एक्सेसरीज ऑफर भी देती हैं। हालांकि, डिस्काउंट सिर्फ उन्हीं कारों पर मिलता है जो स्टॉक में मौजूद होती हैं। ग्राहक के पास कार के वैरिएंट का चुनने का मौका भी कम होता है।

VIN से पता चलेगा मैन्युफैक्चरिंग ईयर – हर कार में VIN नंबर अलग-अलग होता है। इसके जनिए आप आप कार के मैन्युफैक्चरिंग ईयर को आसानी से पता कर सकते है। साथ ही VIN नंबर में साल के साथ कार के प्रोडक्शन का महीना भी दर्ज होता है। VIN नंबर ज्यादातर 17 कैरेक्टर का होता है जिसमें 10वां कैरेक्टर साल और 11वां मैन्युफैक्चरिंग के महीने को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ चार रुपए 100Km तक का सफर तय करा देगी यह टू-सीटर e-Cycle, जानें- कैसे करती है काम

जनवरी 2022 से महंगी हो जाएंगी कार – 1 जनवरी, 2022 से कई कंपनियां कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली है। इनमें सस्ती हैचबैक बनाने वाली मारुति, टाटा से लेकर लग्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज, ऑडी, स्कोडा तक शामिल हैं। ऐसे में आपको इसी महीने कार खरीदने का प्लान कर लेना चाहिए।