Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live Streaming Online: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत अयोध्या में हो चुकी है। भगवान राम की मूर्ति को गर्भ गृह में स्थापित किया जा चुका है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत चुनिंदा VVIP लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। लेकिन करोड़ों रामभक्त रामलला को मंदिर में विराजने तक के सभी विधि-विधान घर बैठे लाइव देख सकते हैं।
हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप ऑनलाइन अपने फोन, लैपटॉप, टीवी आदि पर अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में की जा रहीं पूजा को लाइव देख सकते हैं।
Ayodhya Ram Mandir Live Telecast
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लाइव टेलिकास्ट का बंदोबस्त किया गया है। इस पूरे कार्यक्रम को दूरदर्शन के DD News पर और DD National चैनल पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। दूरदर्शन ही अपनी फीड को दूसरी न्यूज एजेंसियों के साथ साझा करेगा। इसके अलावा दूरदर्शन के एक यूट्यूब लिंक पर सभी विधि-विधान और पूजा को लाइव देखा जा सकता है।
Ayodhya Ram Mandir Live Telecast Timings
बता दें कि दूरदर्शन नेशनल (Doordarshan National) चैनल के यूट्यूब चैनल पर आज यानी 19 जनवरी 2024 से ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव स्ट्रीम होना शुरू हो गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीडी ने अयोध्या में नए राम मंदिर परिसर सहित अलग-अलग जगहों पर कुल 40 कैमरे इंस्टॉल किए हैं।
बता दें कि दुनियाभर में भारतीय दूतावास और वाणिज्यिक दूतावास में भी कार्यक्रम को लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा देशभर के मंदिरों में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव टेलिकास्ट करने का प्रतिबंध किया गया है।
PM Narendra Modi पहुंचेंगे अयोध्या
बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई VVIP हिस्सा ले रहे हैं। राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने करीब 8000 लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। 22 जनवरी के बाद 23 जनवरी 2024 से ही राम मंदिर परिसर आम लोगों के लिए खुल जाएगा। और दुनियाभर से आने वाले रामभक्त अपने अराध्य के दर्शन कर सकेंगे।