वैसे तो रस्सी एक साधारण सी चीज है जो सामान को बांधने या खींचने के काम आती है लेकिन जो दुस्साहसी होते हैं, वे इस पर ऐसे रोमांचक करतब दिखाते हैं जिन्हें देख कर दंग रह जाएंगे। रस्सी कूदना भले ही बच्चों का खेल हो, लेकिन इसमें कीर्तिमान बनाना उनके बूते की बात नहीं। दक्षिण रेलवे में कार्य करने वाले वी करणाकरण ने मद्रास (चेन्नई) में जनवरी 1990 को 58 मिनट में रस्से से कूद कर सोलह किलो मीटर की दूरी तय करने का रिकॉर्ड स्थापित किया था। इसके पहले यह रिकॉर्ड इतने ही फासले का था, लेकिन 71 मिनट और 54 सेकेंड का अमेरिका के केनोसलिस ने बनाया था। जापान के शिजुका में पिछले दिनों पुरीन नामक डॉगी और उसकी मालकिन मकोटो कुमांडो ने एक मिनट में 58 बार रस्सी कूद कर अपने नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आॅस्ट्रिया के ओलिवर रॉस ने स्विटजरलैंड कोमोलेसन में हाईलाइन एक्सट्रीम इवेंट में आंख पर पट्टी बांध कर रस्से पर चल कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। दो पहाडियों के बीच बनी यह लाइन 148 फुट से लेकर 1624 फुट तक लंबी थी। फ्रांस के फिलिप पैत्ती ने सड़क की सतह से अधिकतम ऊंचाई पर बंधे रस्से पर कलाबाजी करने में रिकॉर्ड स्थिापित किया था। उसने 7 अगस्त, 1934 को 42.6 मीटर ऊंचे रस्सी पर कलाबाजी की। यह रस्सा 411 मीटर की ऊंचाई पर दो मिलती जुलती मीनारों पर बांधा गया था ।
क्या आप इस बात की कल्पना कर सकते हैं कि कोई रस्सी इतनी बड़ी हो सकती है कि उसका एक छोर अगर दिल्ली में पकड़ा जाए तो दूसरा मेरठ में । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के अनूप सिंह जांगीड़ ने बिना गांठ, बिना जोड़ के 55 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी एक रस्सी बना कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। फ्रांस का जीन-फ्रेंकॉजय ग्रेवलेर्ट उ चार्ल्स ब्लोंडिनका 19वीं सदी का रस्सी पर चलने वाला सबसे दुस्साहसी व्यक्ति माना जाता था। वह दुनिया का पहला व्यक्ति था जिसने 30 जून 1859 को निआगा फाल्स पर 48.8 मीटर यानी 160 फुट की ऊंचाई पर 76 मिलीमीटर चौड़े और 355 मीटर लंबे रस्से को आर-पार डाल कर उसे पार किया था। यही नहीं, 15 सितंबर 1860 को उसने हैरी कॉलकॉर्ड को अपनी पीठ पर बैठाकर उसे फिर पार किया।
रस्सी पर अपने साहस दिखाने का विश्व रिकॉर्ड 185 दिन का है। फ्रांस के हैनरी रॉनाटेन ने 28 मार्च से 29 सितंबर 1973 तक फ्रांस में सेंट एटीनों की एक सुपर मार्केट में 25 मीटर यानी 82 फुट की ऊंचाई पर बंधे 120 मीटर लंबी रस्सी पर रह कर अपने साहस का परिचय दिया था। रस्से पर सोने की उसकी क्षमता को देखकर डॉक्टर भी आश्चर्यचकित थे। आॅस्टेÑलिया के विक्टोरिया में नीलबरो के एशले ब्रॉफी ने 45 मीटर यानी 147 फुट लंबे एक रस्सी पर चल कर 11.57 किलोमीटर की दूरी तय की थी । अमेरिका के निवेदा में लास वेगास नामक स्थान के निवासी स्टीव मैक्पीक ने 46.6 मिलीमीटर व्यास की रस्सी को जर्मनी में 705 मीटर की एक खड़ी ऊंचाई को चढ़ कर पार किया था। उसने इस ऊंचाई को 24, 25 और 28 जून 1981 को तीन भागों में कुल 5 घंटे में पार किया था।लेह मेक्कामेक और बेला स्मार्ट की जोड़ी दुनिया भर में हवा में कलाबाजी दिखाने में प्रसिद्ध है। पिछले दिनों आॅस्टेÑलिया के क्वीसलैंड के ऊपर बेला ने करीब 14 हजार फुट की ऊंचाई पर डांस और स्टेट किया। सफलतापूर्वक इस लैंडिंग के बाद बेला ने कहा कि सिल्क रस्सी पर यह अब तक की सबसे बड़ा प्रदर्शन था, इसलिए थोड़ी घबराई थी। लेकिन प्लेन से छलांग लगाने के बाद पैराशूट से जुड़ी सिल्क की रस्सी पर पहुंची फिर मैंने इस रस्सी के सहारे डांस और कलाबाजी की। हालांकि, चिकनी होने की वजह से सिल्क रस्सी पर करतब करना थोड़ा खतरनाक था। ०

