बढ़े चलो… जयहिंद जयहिंद… भारत माता की जय..! कुछ जोशीले एंकर इन दिनों ऐसे नारे लगाते हैं। ‘आपरेशन सिंदूर’ जारी है। सेना के साथ मिलकर अपना मीडिया भी इस युद्ध को लड़ता नजर आता है। कई एंकर ललकारते दिखते हैं कि इस बार पाक को सबक सिखाकर रहेंगे… थर-थर कांप रहा है पाक… भारत मुंहतोड़ जवाब देगा..! रक्षामंत्री बताते हैं कि सर्वदलीय बैठक में सब दल सरकार के साथ एकजुट हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ‘आपरेशन सिंदूर’ के तहत पाक के नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है, सौ आतंकी मारे हैं। बाकी बारह आतंकी ठिकाने अभी बाकी हैं… ‘आपरेशन सिंदूर’ जारी है… हमारी नीति ‘जिन मोहि मारा, ते मैं मारे’ की रही है। विपक्ष ने विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग भी की है।

पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ … झूठा प्रचार करता है

फिर भारत के विदेश सचिव नपे-तुले शब्दों में संवाददाताओं को बताते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ है पाक… झूठा प्रचार करता है। हम सत्तर साल से देख रहे हैं! एक एंकर एक वीडियो को देखते-दिखाते लगभग नाचने लगता है। वीडियो में भारत के ‘सुदर्शन चक्र’ द्वारा पाक से आते ड्रोनों को हवा में ही ध्वस्त करता दिखता है। इसे देख एंकर चहकने लगता है कि देखिए ‘कितना सुंदर दृश्य है..!’

विशेषज्ञ भारत की सेना के रणकौशल को बताते हुए कहते हैं कि हमारे अधिकतर ड्रोन हमारे अपने बनाए हुए हैं। उधर, पाक ने हमारे पंद्रह नगरों को निशाना साधने करने के लिए कई ड्रोन भेजे थे, लेकिन ‘सुदर्शन चक्र’ ने सबको हवा में ही ध्वस्त कर दिया। हर चैनल पर बैठे विभिन्न सेवानिवृत्त सेनाधिकारी जोश में भरकर बताते रहते हैं कि हम किस तरह से पाकिस्तान को दंडित करेंगे… अपने ड्रोन इतने ताकतवर हैं कि उनके बंकरों तक को उड़ा सकते हैं… भारतीय सेना ने बहावलपुर, लाहौर के करीब नौ ठिकानों पर हमला करके लगभग सौ आतंकियों को मार गिराया है… आतंकी सरगना मसूद अजहर का भतीजा तक मारा गया है… स्वयं पाक ने माना है कि उसके दो लड़ाकू जहाज भारत ने गिराए हैं..! ‘

ड्रोन युद्ध’ में भारतीय ड्रोनों की सटीकता देख एक पूर्व सेनाधिकारी कह उठते हैं कि उनका सीना गर्व से फूल गया है… हमने कराची पर भी हमला किया तो पाक ध्वस्त हो जाएगा… फिर भी हम आतंकियों के ठिकानों पर ही कार्रवाई कर रहे हैं… हमने एक दरवाजा खोला हुआ है कि होश में आ जाओ..!

जनसत्ता सरोकार: बदले के इंतजार में थी जनता, थर्राया मीडिया, कांपा पाकिस्तान… और निकल आई जातियों की सूची

यों पाक पहले ही ‘टकराव का एलान’ कर चुका है। इसे देख एक एंकर कहता है कि भारत को भी अब ‘बड़ी कार्रवाई का एलान’ कर देना चाहिए। वातावरण में ‘भड़क’ है, फिर भी सरकार और सेना बेहद संयम से काम ले रही है, क्योंकि जोश में होश नहीं खोना है। एक चैनल पाक के एक सांसद को संसद में ही बोलता और रोता दिखाता है कि हमने भी गलतियां की हैं। चैनल बार-बार इस सांसद को रोते दिखाते हैं। एक पाक मंत्री बोलता है कि हमने इंडिया के ‘दो’ लड़ाकू जहाज गिराए हैं, तो एक एंकर इसका तुरंत खंडन करता है। वह पुराना वीडियो दिखाकर लोगों झूठी तसल्ली दे रहा है, जबकि भारत ने पाक के तीन लड़ाकू जेट को मार गिराया है और जिसे उसने माना भी है।

कई विशेषज्ञ बार-बार कहते हैं कि पाक इस युद्ध को नहीं झेल सकता, जबकि भारत इस ‘थोपे हुए युद्ध’ को जमकर लड़ सकता है। हम तकनीकी युद्ध में विशेषज्ञ हैं और सारा देश सरकार के पीछे खडा है। एक एंकर कहता है कि पाक ‘नेतृत्व विहीन’ है… दुनिया के आगे कटोरा लेकर खड़ा है, लेकिन तुर्की को छोड़ उसके साथ कोई नहीं खड़ा। यह भारत की कूटनीतिक जीत है। कई एंकर बार-बार भारतीय सेना की कुशलता को सलाम करते नहीं थकते। पहलगाम में आहत हुए कई परिवारों के लोग भी भारत के जवाबी हमले से खुश दिखते हैं और कहते हैं कि इसी की उम्मीद थी। सब भारत के साथ हैं।

हर विशेषज्ञ कहता है कि हम रणनीति के तहत जवाब दे रहे हैं। हम पाक की तरह आम नागरिकों को निशाना नहीं बना रहे, जबकि पाक सेना हमारे नागरिक इलाकों को निशाना बना रही है। अमेरिका में भारत के राजदूत अमेरिकी मीडिया से कहते हैं कि भारत पाकिस्तान की ‘आतंकी फैक्ट्री’ को ध्वस्त कर रहा है। बैठक पर बैठकें हो रही हैं, सुरक्षा समिति बार-बार मिलती है। सेनाधिकारी मिलते हैं। रणनीति बनाई जा रही है और लागू की जा रही है।

शुक्रवार की सुबह चंडीगढ़ से लेकर जैसलमेर तक सायरन बजने की खबर। संवाददाता वहां के निवासियों से पूछते हैं कि क्या आप डरे हुए हैं, तो जवाब आता है कि बिल्कुल नहीं… हमें गर्व है कि हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और बदला ले रही है। और इसी दौरान भारत सरकार ने ‘पाक-समर्थक’ प्रोपेगेंडा करने वाले सोशल मीडिया खाताधारियों, यूट्यूबरों को चेतावनी दी है कि अगर ‘पाक-समर्थक’ सामग्री दी तो खैर नहीं।