Vastu Tips for Water Tank: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी हर एक चीज की एक निश्चित दिशा होती है। वास्तु कहता है कि यदि ये चीजें अपनी सही जगह पर हों तो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में खुशियां आती हैं। लेकिन गलत दिशा में रखने से घर में कलह, धन हानि और मानसिक अशांति जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। साथ ही बने-बनाए काम भी बिगड़ने लगते हैं। वहीं, घर में पानी से जुड़ी चीजें जैसे कि कुआं, बोरिंग या पानी की टंकी, इन सभी की दिशा वास्तु के अनुसार तय की गई है। खासकर छत पर रखी जाने वाली पानी की टंकी का स्थान बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर पानी की टंकी सही दिशा में रखी जाए तो परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। लेकिन यदि इसे गलत दिशा में रखा जाए तो इससे वास्तु दोष पैदा होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि वास्तु के हिसाब से पानी की टंकी किस दिशा में रखनी चाहिए।
इस दिशा में रखें पानी की टंकी
घर में पानी की टंकी का स्थान वास्तु शास्त्र में बहुत महत्व रखता है। यदि टंकी को सही दिशा में रखा जाए तो इसका सकारात्मक असर पूरे परिवार पर पड़ता है। वास्तु में छत पर उत्तर-पूर्व दिशा में पानी की टंकी रखना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिशा में पानी की टंकी होने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। साथ ही परिवार के बीच आपसी संबंध मधुर बने रहते हैं।
पानी की टंकी यहां ना रखें
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि पानी की टंकी अगर गलत दिशा में रखी जाए तो इसका बुरा प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है। ऐसी स्थिति में घर में पैसों की तंगी बनी रहती है और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां लगातार घेर सकती हैं। वास्तु में छत पर बनी पानी की टंकी को दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना अशुभ माना गया है। इन दिशाओं में टंकी रखने से घर का वास्तु बुरी तरह से प्रभावित होता है, जिससे कामों में रुकावटें आने लगती हैं और तरक्की की राह में बाधाएं खड़ी हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।