Sakat Chauth 2020 Date, Significance, Katha: वैसे तो हर माह में संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। लेकिन माघ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी का विशेष महत्व माना गया है। इसे सकट चौथ, तिलकुटा चौथ (Tilkut Chauth), संकटा चौथ, माघी चतुर्थी (Magh Chauth 2020), संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2020) आदि नामों से जाना जाता है। ये व्रत स्त्रियां अपनी संतान की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए रखती हैं। इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। जानिए इस व्रत का क्या है महत्व…

सकट चौथ व्रत विधि (Sakat Chauth Vrat Vidhi):

इस व्रत को निर्जला रखा जाता है। व्रत रखने वालों को सुबह सूर्योदय पहले उठकर गुड़, तिल, गन्ने और मूली का प्रयोग करते हुए भगवान गणेश की पूजा करनी होती है। इस व्रत में भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्ति बनाकर उसे पीले वस्त्र अर्पित किये जाते हैं। फिर पूरे दिन व्रत रखकर शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर ये व्रत पूरा किया जाता है। इस दिन पूजा के समय व्रत कथा को पढ़कर भगवान गणेश को गुड़ और तिल से बने लड्डू चढ़ाए जाते हैं।

संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा (Sakat Chauth Vrat Katha):

राजा हरिश्चंद्र के राज्य में एक कुम्हार था। वह मिट्टी के बर्तन बनाता, लेकिन वे कच्चे रह जाते थे। एक पुजारी की सलाह पर उसने इस समस्या को दूर करने के लिए एक छोटे बालक को मिट्टी के बर्तनों के साथ आंवा में डाल दिया। उस दिन संकष्टी चतुर्थी का दिन था। उस बच्चे की मां अपने बेटे के लिए परेशान थी। उसने गणेश जी से बेटे की कुशलता की प्रार्थना की। दूसरे दिन जब कुम्हार ने सुबह उठकर देखा तो आंवा में उसके बर्तन तो पक गए थे, लेकिन बच्चो का बाल बांका भी नहीं हुआ था। वह डर गया और राजा के दरबार में जाकर सारी घटना बताई। इसके बाद राजा ने उस बच्चे और उसकी मां को बुलवाया तो मां ने सभी तरह के विघ्न को दूर करने वाले संकष्टी चतुर्थी का वर्णन किया। इस घटना के बाद से महिलाएं संतान और परिवार के सौभाग्य के लिए सकट चौथ का व्रत करने लगीं।

[bc_video video_id=”5852252682001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

सकट चौथ व्रत मुहूर्त (Sakat Chauth Vrat Muhurat): 

सकट चौथ सोमवार, जनवरी 13, 2020 को
सकट चौथ के दिन चन्द्रोदय समय – 09:00 पी एम
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – जनवरी 13, 2020 को 05:32 पी एम बजे से
चतुर्थी तिथि समाप्त – जनवरी 14, 2020 को 02:49 पी एम बजे तक

साल 2020 का वार्षिक राशिफल पढ़ें यहां… 

मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)