Posh Putrada Ekadashi 2020 Date, Katha, Muhurat: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का काफी महत्व माना जाता है। क्योंकि इस दिन सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। वैसे तो हर माह में पड़ने वाली एकादशी तिथि का महत्व होता है लेकिन जब बात पौष पुत्रदा एकादशी की हो तो इसका महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। इस बार पौष पुत्रदा एकादशी व्रत 6 जनवरी को रखा जायेगा। मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान की प्राप्ति होती है।
पौष पुत्रदा एकादशी महत्व (Posh Putrada Ekadashi Significance And Story):
पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस व्रत को करने से संतान संबंधी बाधाएं दूर हो जाती है। इस व्रत को निर्जला और फलाहारी दोनों तरह से रखा जा सकता है। इस व्रत को लेकर एक पौराणिक कथा प्रचलित है जिसके अनुसार किसी समय भद्रावती नगर में राजा सुकेतु का राज्य था। जिसकी पत्नी का नाम शैव्या था। उन दोनों की कोई संतान नहीं थी जिसकी वजह से पति-पत्नी दुःखी रहते थे। एक दिन राजा और रानी मंत्री को राजपाठ सौंपकर वन को चले गये और संतान दुख के कारण उन्होंने आत्महत्या करने की सोची लेकिन उसी समय राजा को यह बोध हुआ कि आत्महत्या से बढ़कर कोई पाप नहीं है। अचानक उन्हें वेद पाठ के स्वर सुनाई देने लगे और वे उसी दिशा में बढ़ते चले गये। साधुओं के पास पहुंचने पर उन्हें पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का महत्व का पता चला। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने इस व्रत को किया जिसके प्रभाव से उन्हें संतान की प्राप्ति हुई। इसके बाद से ही पौष पुत्रदा एकादशी का महत्व बढ़ने लगा। इसलिए जिन वैवाहिक जातकों को संतान सुख की प्राप्ति में बाधा उत्पन्न होती है उनके लिए यह व्रत उत्तम माना गया है।
[bc_video video_id=”5969286704001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पौष पुत्रदा एकादशी तिथि और व्रत तोड़ने का समय (Posh Putrada Ekadashi 2020 Muhurat):
एकादशी तिथि प्रारम्भ = 6 जनवरी 2020 को 03:06 बजे से
एकादशी तिथि समाप्त = 7 जनवरी 2020 को 04:01 बजे पर
पारण (व्रत तोड़ने का) समय = 7 जनवरी तो 13:37 से 15:34 बजे तक
पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय = 10:05 पर
2020 का वार्षिक राशिफल देखें यहां…
मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)

