वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को ग्रहो का राजकुमार माना जाता है और बुध ग्रह के मजबूत होने से व्यक्ति को चमत्कारी फल मिलने में इसका विशेष योगदान होता है। ऐसे में जरूरी होता है कि बुध ग्रह व्यक्ति की कुंडली में मजबूत स्थिति में हो अन्यथा जातक को शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ज्योतिषियों के मुताबिक अगर बुध ग्रह आपकी कुंडली में अच्छी स्थिति में जिससे आपको शुभ फल मिल रहे हैं और यह ग्रह पीड़ित अवस्था में है जिससे आपको जीवन में तमाम तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं ग्रह को मजबूत करना क्यों जरूरी होता है, और इसे मजबूत करने के लिए क्या कुछ उपाय किये जा सकते हैं।
लाल किताब का उपाय: बुध को मजबूत करने के हरे रंग की कांच की बोतल में छत पर या घर में जहां पर भी धूप लगती हो वहां पर शुद्ध जल भर कर रख दें। 7 दिन 7 रात तक उसे वहीं रहने दें। इसके बाद इस जल का सेवन करने से भी बुध ग्रह को मजबूत किया जा सकता है।
इनका पाठ करें: बुध ग्रह को प्रसन्न करने के लिए आप विशेष रूप से विष्णु सहस्त्रनाम, दुर्गा सप्तशती का पाठ, और गणेश जी की पूजा करना विशेष फलदायी बताया गया है। पूजा में गणेश जी को दूर्वा चढ़ाना अति लाभप्रद होगा।
मंत्रों का जाप: इसके अलावा बुध को बलवान बनाने के लिए आप बुध के मंत्रो का जाप भी कर सकते हैं। बीजाक्षरी मंत्र: ॐ बुं बुधाय नम:, तांत्रिक मंत्र: ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:। मंत्र जाप करते समय मुमकिन हो तो हरे कपड़ों का प्रयोग करें और हर बुधवार को हरे पहनें।
दान करें: बुध ग्रह को मजबूती प्रदान करने के लिए बुधवार के दिन दान भी किया जा सकता है। बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए दान करने की वस्तुओं में साबूत मूंग, छोटी इलायची, पालक, हरे वस्त्र, हरे रंग की भोजन सामग्री, और ज्ञानवर्धन किताबें दान कर सकते हैं।
अतिविशिष्ठ उपाय: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कहा जाता है कि बुध ग्रह को मजबूती प्रदान करने के लिए कन्यादान का बहुत ही महत्व होता है चूंकि यह दान हर समय संभव नहीं है इसलिए गरीब की कन्या का विवाह हो रहा हो या किसी भी कन्या का विवाह हो रहा है तो वहां अपनी यथाशक्ति से जरूरत की सामग्री का दान करें। इसके अलावा कन्या पूजन का भी बुध के लिए बहुत महत्व होता है। ऐसे में आप कन्या पूजन भी कर सकते हैं इससे भी बुध ग्रह मजबूत होता है।