May 2020 Monthly Rashifal, (May Monthly Horoscope), मासिक राशिफल मई 2020: मेष राशि: मई का महीना मेष राशि वालों के करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। शिक्षा के मामले में यह महीना विद्यार्थियों के लिए अनुकूल रहने वाला है, और इस दौरान आपको अपनी परीक्षाओं में भी अच्छी खासी सफलता मिल सकती है। बात करें अगर पारिवारिक जीवन की तो इस माह परिवार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी और माता-पिता का स्वास्थ्य भी उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। प्रेम संबंधों में महीने की शुरुआत में आपका प्रियतम आपके प्रति पूरी तरह समर्पित रहेगा और हर बात में आपका ध्यान रखेगा। अगर आपकी आर्थिक स्थिति पर नजर डाली जाए तो आपका आर्थिक जीवन इस माह मजबूत रहेगा और आप धन संचित कर पाने में भी सफल होंगे। स्वास्थ्य के मामले में मई का महीना आपके लिए अनुकूल रहने वाला है, आपको कोई बड़ी स्वास्थ समस्या नहीं रहेगी।
वार्षिक कुंडली 2020 – पाएं कुंडली आधारित 2020 का भविष्यफल
उपाय- शनिवार के दिन छाया पात्र दान करें और बुधवार के दिन अपने हाथों से गौ माता को साबुत मूंग खिलाएं।
वृषभ राशि: मई के महीने में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और महीने की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में आपकी पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। व्यापार के दृष्टिकोण से यह महीना अच्छा रहेगा, आपको अपने बिज़नेस एक्सपेंशन के बारे में विचार करना चाहिए। विद्यार्थियों के लिए मई का महीना सबसे बेहतर रहने वाला है। मई आपके पारिवारिक जीवन के लिए ख़ुशियाँ लेकर आएगा। वहीं प्रेम जीवन की बात की जाए तो महीने की शुरुआत थोड़ी निराशाजनक रहेगी, लेकिन महीने का मध्य भाग आपके लिए काफी बेहतर परिणाम लेकर आएगा। अगर आप शादीशुदा हैं तो, दांपत्य जीवन के लिए यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। मई का महीना पैसे के मामले में काफी बेहतर रहने वाला है। वहीं बात करें स्वास्थ्य कि तो इस महीने आपको घुटनों में दर्द, कमर में दर्द तथा वायु रोगों की संभावना अधिक रहेगी।
उपाय- मंगलवार के दिन रक्तदान करें अथवा लाल मसूर की दाल का दान करें।
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए मई का महीना मिला-जुला रहेगा। करियर में मिली जुली सफलता मिल सकती है। यदि कोई व्यापार करते हैं तो, थोड़ा सोच समझ कर चलना होगा, क्योंकि किसी प्रकार का व्यवधान आ सकता है। मई के महीने में विद्यार्थियों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं अगर पारिवारिक जीवन के नज़रिए से देखें तो मई का महीना काफी हद तक अच्छा रहेगा। प्रेमियों को कुछ खट्टे-मीठे अनुभव होंगे। शादीशुदा जातकों का ससुराल पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। आर्थिक नज़रिए से इस महीने आपको अचानक से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए अधिक अनुकूल नहीं कहा जा सकता है।
उपाय- शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक पीपल वृक्ष के नीचे जलाएं और पीपल वृक्ष की सात परिक्रमा लगाएं। प्रतिदिन भगवान श्री नारायण को समर्पित श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।
कर्क राशि: करियर के दृष्टिकोण से मई का महीना आपकी पद और प्रतिष्ठा दोनों में वृद्धि करेगा। विद्यार्थियों के लिए भी यह महीना बेहतर रहने वाला है और उन्हें शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि आपके पारिवारिक जीवन की बात करें तो, आप इस दौरान काम में अधिक व्यस्त रह सकते हैं, जिस वजह से परिवार को समय कम दे पाएंगे। प्रेमी जोड़ियों की बात की जाए तो, कुछ लोगों को प्रेम विवाह की सौगात मिल सकती है। यदि आप विवाहित हैं तो, यह समय बहुत चुनौतीपूर्ण रहने वाला है और इस दौरान आपको संभल कर रहना होगा। आर्थिक तौर पर देखें तो, यह महीना अनुकूलताएं लेकर आ सकता है। मई का महीना स्वास्थ्य के मामले में अधिक अनुकूल दिखाई नहीं दे रहा है।
उपाय- भगवान हनुमान जी की उपासना करें और बजरंग बाण का नियमित रूप से पाठ करें।
सिंह राशि: सिंह राशि वालों को मई में करियर के क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। यदि विद्यार्थियों की बात करें तो, आपका मन गूढ़ विद्याओं में और ऐसे विषयों में अधिक लगेगा जिनमें अधिक खोजबीन की आवश्यकता होती है। आपके पारिवारिक जीवन के बात की जाए तो, यह मान कर चलिए कि आपका कुटुम्ब आपके भाग्य के साथ जुड़ा होगा। प्रेमी जोड़ियों को इस महीने थोड़ा धैर्य रखना होगा और विश्वास के साथ अपने लव लाइफ को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना होगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपको मिले-जुले परिणाम की प्राप्ति होगी। आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी पीड़ित हो सकता है या फिर वह सुदूर यात्रा पर जा सकते हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से मई का महीना आपके लिए कुछ चुनौतियाँ लेकर आएगा। मई के महीने में आपको अपनी सेहत के प्रति गंभीर रहने की सलाह दी जाती है।
उपाय- केतु से संबंधित वस्तुओं का दान करें, या मंगलवार के दिन मंदिर जाकर लाल रंग का झंडा लगाएं।
कन्या राशि: कन्या राशि वाले कार्यक्षेत्र में मई में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में सफल रहेंगे। व्यापार में इस दौरान अच्छे परिणाम मिलेंगे और यह माह आपको बेहतरीन लाभ देकर जाएगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में दिक्कत आ सकती है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो कुटुंब का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेमी जोड़ियों के लिए मई का महीना किसी चुनौती से कम नहीं रहने वाला है। इस माह आपके प्यार की पूरी तरह से परीक्षा ली जाएगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो, मई का यह महीना आपके लिए काफी बेहतरीन रहने वाला है। आर्थिक मोर्चे पर आपका महीना काफी अच्छा रहेगा, आप विभिन्न प्रकार के स्रोतों से आमदनी प्राप्त करेंगे। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मई का महीना थोड़ा सा नाज़ुक रह सकता है, आपको स्किन रिलेटेड समस्या हो सकती है, तथा आप की इम्युनिटी कमजोर पड़ सकती है
उपाय- बृहस्पतिवार के दिन चने की दाल का दान करें तथा संभव हो तो किसी ब्राह्मण को भोजन अवश्य कराएं।
तुला राशि: करियर के दृष्टिकोण से देखें तो मई के महीने में आपको बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे, लेकिन कुछ लोगों का नौकरी से मोह भंग हो सकता है। वहीं यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो, सरकारी क्षेत्र से संबंधित कार्यों से लाभ अर्जित करेंगे। मई का महीना विद्यार्थियों के लिए ठीक-ठाक रहेगा। कुछ चुनौतियों के बावजूद मई का महीना इनके लिए काफी उपलब्धियों से भरा रह सकता है। पारिवारिक मामले में समय चुनौतीपूर्ण रहने की पूरी संभावना बन है। प्रेमी जोड़ियों के लिए मई का महीना मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। जो लोग विवाहित हैं, उनके लिए मई संभल कर चलने का महीना है। महीने की शुरुआत थोड़ी सी कमजोर हो सकती है, इस दौरान परिवार के लोगों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी आपके खर्च होंगे। स्वास्थ्य के मामले में आपको इस महीने थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता होगी।
उपाय- शनि देव की आराधना करें और शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं तथा शनि स्तोत्र का पाठ करें।
वृश्चिक राशि: करियर को लेकर मई के महीने में काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर कार्यक्षेत्र में आपको अपनी टीम मेंबर की ओर से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों की बात की जाए तो यह महीना उनके लिए अच्छा रहेगा। आपके पारिवारिक जीवन के लिए महीने की शुरुआत अनुकूल रहेगी, लेकिन जैसे-जैसे महीना आगे बढ़ेगा, आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। प्रेमी जोड़ियों के लिए मई 2020 मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपका दांपत्य जीवन प्रेम और अपनेपन के एहसास से भरपूर रहेगा। आर्थिक तौर पर आपका यह महीना सामान्य रहने की संभावना है। स्वास्थ्य संबंधित कोई बड़ी परेशानी होने की संभावना नहीं दिख रही है।
उपाय- केसर का तिलक लगाएँ तथा बृहस्पतिवार के दिन पीपल वृक्ष को जल चढ़ाएं। केले के वृक्ष की भी पूजा करें।
धनु राशि: करियर के नज़रिए से देखें तो मई महीने की शुरुआत में आप नौकरी बदलने को इच्छुक हो सकते हैं। आपकी नौकरी में 9 मई के बाद काफी अच्छा समय आएगा और इस दौरान आपको अपने वेतन में वृद्धि भी मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिए महीने का पूर्वार्ध सामान्य रहेगा, लेकिन उत्तरार्ध काफी अनुकूल रहेगा। और इस दौरान आपको अपनी परीक्षाओं में सफलता मिलने की बहुत हद तक संभावना रहेगी। यदि आपके पारिवारिक जीवन पर नज़र डालें, तो मई के दौरान आपके कुटुंब में तीखी नोक झोंक हो सकती है। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपके रिश्ते में गलतफहमियों का दौर आ सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो यह महीना आपके लिए काफी भाग्यशाली हो सकता है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखें तो, यह महीना आपके लिए सामान्य रहेगा, लेकिन आपको अपने भोजन पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा।
उपाय- कुत्तों को भोजन दे तथा भैंरो बाबा के मंदिर जाकर उनके दर्शन करें। शनिवार के दिन छाया दान करें और ब्राह्मण को भोजन कराएं।
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए मई का महीना काफी अच्छा रहने वाला है। बस आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। पारिवारिक जीवन से लेकर पेशेवर जीवन सब जगह आपको लाभ मिलेगा। आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे। इस माह आपकी संतान आनंदित रहेगी और आपका मन भी कुछ कलात्मक कार्यों को करने में आगे बढ़ेगा। विद्यार्थियों के लिए मई के महीने की शुरुआत से लेकर अंत तक का समय काफी बेहतर रहेगा। प्रेम के मामले में भी यह महीना काफी बढ़िया रहेगा और आप प्यार के सागर में गोते लगाते हुए दिखेंग। आर्थिक नज़रिए से देखें तो, इस महीने आपको कुछ अधिक खर्चा करना पड़ सकता है।
उपाय- मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल का दान करें और भगवान श्री गणेश जी के साथ माता दुर्गा की उपासना करें।
कुम्भ राशि: करियर के मामले में आपको सुखद परिणाम मिलेंगे और इस संबंध में आपकी विदेश यात्राएं भी होंगी। विद्यार्थियों को मई में अच्छी सफलता हाथ लग सकती है। प्रेम के मामले में प्रेमी जोड़ियों के लिए अच्छा समय रहेगा। आप अपने प्रियतम को खुश रखेंगे और उनके मन का ध्यान रखते हुए काम करेंगे। यदि आप शादीशुदा हैं तो, इस दौरान आपके जीवनसाथी का भाग्य आपके भाग्य को एक्टिवेट करेगा। आर्थिक नज़रिए से देखें देखें तो इस महीने आपको अपनी खर्चों पर नियंत्रण लगाने की ज़रूरत होगी। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखा जाए तो मई का यह महीना आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत सोच समझकर चलने वाला होगा, क्योंकि इस दौरान स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है।
उपाय- शनिदेव की नियमित रूप से आराधना करें और शनिवार के दिन छाया दान करें। महाराज दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करें।
मीन राशि: करियर की बात करें तो इस माह में आपको कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है। यदि आप व्यापारी हैं तो, आपका व्यापार तरक्की हासिल करेगा और आपको व्यापार को आगे बढ़ाने में सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों के लिए इस माह चुनौतियाँ तैयार खड़ी हैं। पारिवारिक जीवन में आप सुख से थोड़ा वंचित रह सकते हैं। यह महीना प्रेमी जोड़ियों के लिए चुनौती वाला हो सकता है। यदि आप शादीशुदा हैं तो, जीवन साथी बेहतर तरीके से अपने कार्यों को करेगा और आपके परिवार के प्रति भी अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो, इस महीने आपको अनेक प्रकार से लाभ मिल सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में आपको मिले-जुले परिणामों की प्राप्ति होगी। महीने का पूर्वार्ध ठीक-ठाक बीत सकता है, लेकिन उत्तरार्ध में आपको समस्या आएँगी।
उपाय- केसर का तिलक लगाएं और अपने दाहिनी कलाई पर पीले रंग का एक धागा बांध कर रखें।
2020 का वार्षिक राशिफल देखें यहां…
मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)