उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व पर 23 से 25 अगस्त तक मथुरा में आयोजित किए जा रहे “श्रीकृष्णोत्सव-2019” का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह जिले के लिए शुरू होने वाली व तैयार हो चुकी 236 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण व शुभारंभ भी करेंगे। इसके तहत पूरे जनपद में बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

गोरखपुर से पहले आगरा आएंगे सीएम: सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, योगी शनिवार को दोपहर 12 बज कर 40 मिनट पर गोरखपुर हवाईअड्डे विमान से आगरा के सैन्य हवाई अड्डे खेरिया पहुंचेंगे। वहां से वह हेलिकॉप्टर से वृंदावन पहुंचकर ‘पर्यटन सुविधा केंद्र’ (टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर) का लोकार्पण करेंगे।

दोपहर में पहुंचेंगे मथुरा: वृंदावन में लोकार्पण के बाद सीएम योगी मथुरा जाएंगे। वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर पहुंचकर ठाकुरजी के दर्शन करने के बाद रामलीला मैदान में राया के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उप्र बृज तीर्थ विकास परिषद एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे “श्रीकृष्णोत्सव-2019” महाआयोजन की औपचारिक शुरुआत करेंगे।

23 अगस्त से शुरू हो गया कार्यक्रम: ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने बताया, “यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 23 अगस्त से शुरू होगा। इसमें भजन गायक अनूप जलोटा, महाभारत सीरियल में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज और दिल्ली के यश चौहान सहित 1200 कलाकार भाग ले रहे हैं।”

सांसद हेमामालिनी भी आएंगी मथुरा: शैलजाकांत मिश्र ने बताया कि जिले में लगभग हर मार्ग पर मंच बनाए गए हैं जिन पर देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यह सिलसिला शाम छह बजे से देर रात तक चलेगा। मिश्र ने बताया कि इस मौके पर मथुरा लोकसभा क्षेत्र की सांसद, फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी भी उपस्थित रहेंगी।

करीब साढ़े 3 घंटे मथुरा में रहेंगे सीएम: उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मथुरा में करीब साढ़े तीन घंटे रहने के बाद शनिवार शाम को ही लगभग सवा पांच बजे हेलिकॉप्टर से आगरा जाएंगे। वहां से वह विशेष विमान से लखनऊ रवाना होंगे।

[bc_video video_id=”6075677578001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

जिले में हाईअलर्ट घोषित: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पूरे जनपद को तीन जोन और 22 सेक्टरों में बांटकर हर सेक्टर का जिम्मा मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी को दिया गया है । जनपद की सीमाएं सील कर आगरा और इलाहाबाद जोन के 5,000 पुलिसर्किमयों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।