June 2020 Monthly Rashifal, (June Monthly Horoscope), मासिक राशिफल जून 2020: मेष राशि: आपको नौकरी से संबंधित अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो, व्यापार के सिलसिले में आपको अधिक प्रयास करने पड़ेंगे। विद्यार्थियों के दृष्टिकोण से देखें तो, यह महीना आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है, आपको अपनी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम मिलेंगे। आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम भी हो सकता है। प्रेमी जोड़ियों के लिए यह महीना ना अधिक अनुकूल है ना अधिक प्रतिकूल। बात करें आपके वैवाहिक जीवन कि तो महीने का पूर्वार्ध काफी बेहतर रहेगा और इस दौरान आपके दांपत्य जीवन में ख़ुशियों की वृद्धि होगी। आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह महीना आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है।
वार्षिक कुंडली 2020 – पाएं कुंडली आधारित 2020 का भविष्यफल
उपाय- प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ भी प्रतिदिन करें।
वृषभ राशि: शुक्र की स्वामित्व वाली वृषभ राशि के जातकों को, इस माह चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन में यदि अच्छे फल प्राप्त करना चाहते हैं तो, हर बात को सोच समझकर कहें। इस माह भाग्य आपका साथ देगा और इसलिये कार्यक्षेत्र और शिक्षा के क्षेत्र में आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। जो लोग मनचाही जगह पर ट्रांसफर पाना चाहते थे, उनकी ख्वाहिश इस माह पूरी हो सकती है। इस राशि के लोगों के प्रेम जीवन की बात की जाए तो, इस माह अपनी बातों से आप अपने प्रेमी या प्रेमिका पर तंज कस सकते हैं। यदि आप शादीशुदा हैं तो जीवनसाथी का सहयोग आपको कई मुश्किलों से इस माह बचा सकता है। आपकी संतान इस माह शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगा इसलिये समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है। आर्थिक पक्ष भी इस माह मजबूत रहेगा। आप धन संचित कर पाने में सफल होंगे।
उपाय- प्रतिदिन माता सरस्वती अथवा माता राधा या तारा जी की पूजा करें और गौ माता को हरा चारा, हरी सब्ज़ियाँ और गेहूं का आटा अपने दोनों हाथों से खिलाएं।
मिथुन राशि: इस माह फैसला लेने की आपकी क्षमता बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपको मनचाहे परिणाम इस माह मिल सकते हैं। पारिवारिक जीवन में आपकी स्थिति सुधरेगी और परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य की स्थित को देखकर आप खुश होंगे। दांपत्य जीवन में कुछ परेशानियां इस माह आ सकती हैं। हालांकि अपनी चतुरता से आप अपने जीवनसाथी के मन की बातों को जान लेंगे और फिर उनको हल करने की कोशिश करेंगे। इस महीने आपको यात्रा करने से बचना चाहिये। इस राशि के विद्यार्थियों के लिये यह माह बहुत अच्छा रहेगा। यदि आप विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने की सोच रहे थे तो, आपका सपना इस माह साकार हो सकता है। आपका लवमेट काम या पढ़ाई के सिलसिले में इस माह आपसे दूर जा सकता है। हालांकि संचार के माध्यमों से लगातार आप अपने लवमेट से संपर्क में रहेंगे। दांपत्य जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं इसलिये संभलकर रहें।
उपाय- सूर्य देव की आराधना करें और प्रतिदिन सुबह उठकर सूर्य नमस्कार की क्रिया करें। साथ ही शनिवार के दिन छाया दान करें तथा गरीब अथवा दिव्यांगजन को मुफ्त में दवाइयाँ वितरित करें।
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को जून के महीने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से समझदारी बरतनी होगी। इस माह कुछ स्थितियां आपके पक्ष में नहीं हैं। हालांकि बात करें आमदनी और खर्चों की तो उसमें आपको दोनों ही स्तर पर उन्हें सोचना होगा। आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। संतान की ओर से महीने की शुरुआती समस्याओं के बाद स्थितियां बेहतर होने लगेंगी और संतान अच्छा कार्य करेगी। जून में आपके छोटी मोटी यात्राओं के योग हैं। परिवार के लोग इस माह आपके साथ खड़े दिखाई देंगे, जिसकी वजह से आप बड़ी से बड़ी समस्याएं भी हल करने में भी वे आपकी मदद करेंगे। आपका मानसिक तनाव कुछ हद तक कम होगा और आप खुलकर अपने परिवार और अन्य परिस्थितियों के बारे में विचार करेंगे। समझदारी के साथ इस महीने को बेहतर तरीके से आप आगे लेकर जाएंगे।
उपाय- शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के वृक्ष की जड़ में सरसों और अथवा तिल के तेल का दीपक जलाएं और वृक्ष की सात परिक्रमा लगाएं।
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को जून के महीने में कुछ नई योजनाओं में निवेश करने का मौका मिल सकता है। आपकी वो परियोजनाएं, जो काफी लंबे समय से अटकी हुई थी, उन्हें वापस शुरू करने का मौका मिलेगा, जिससे आपका आर्थिक बोझ थोड़ा कम होगा और आपकी आमदनी के रास्ते खुलेंगे। इसके अलावा परिवार के लोगों का सहयोग भी आपको मिलेगा। इस माह किसी बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों से कहासुनी हो सकती है। इसलिए वाद विवाद को आगे ना बढ़ने दें तो बेहतर होगा। कानूनी मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है और छोटी दूरी की यात्राएं अनुकूल साबित होंगी। यदि आप विदेश जाने का प्रयास कर रहे हैं, तो इस संबंध में सोच-समझकर खर्च करें क्योंकि अभी परिणाम आने में थोड़ा समय और लग सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस माह आपका स्वास्थ्य के प्रति संजीदा रहना ही बेहतर होगा।
उपाय- सूर्य देव की स्तुति करें और मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। साथ ही बृहस्पतिवार के दिन भगवान विष्णु की उपासना करें।
कन्या राशि: जून में कन्या राशिवाले अपनी व्यवहारकुशलता के कारण कई कामों को बड़ी आसानी से कर पाएंगे। इस महीने राहु के साथ बुध की युति हो रही है जिस वजह से आपका दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज चलेगा और कार्यस्थल पर हर काम को चुटकियों में कर लेंगे। पारिवारिक जीवन में आपकी स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण रह सकती हैं। संतान के प्रति भी आपको थोड़ा संजीदा रहना पड़ेगा। छठे भाव का मंगल आपकी पूरी सहायता करेगा, जिससे आपके छुपे हुए विरोधी आप से जीत नहीं पाएंगे, लेकिन महीने के उत्तरार्ध में आपको विरोधियों से थोड़ा सतर्क रहना बेहतर होगा। इस माह भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। जो भी यात्राएं आप इस महीने करेंगे वो आनंददायक और लाभदायक रहेंगी। परिवार में भाई बहनों से बेहतर संबंध बनाकर रखें। व्यवसाय में आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे और इसकी बदौलत आपको अच्छे परिणाम की प्राप्ति होगी। इस महीने आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि अपने काम से ही मतलब रखें।
उपाय- बुधवार के दिन शाम के समय काले तिलों का दान करें और अपनी कुल देवी या कुल देवता की विधिवत पूजा करें।
तुला राशि: आपकी राशि का स्वामी अष्टम भाव में सूर्य के साथ बैठा है, इसीलिए इस महीने तुला राशि के जातक अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सावधान रहें। ग्रह स्थिति के चलते आपके कुछ पुरानी राज़ भी बाहर निकल सकते हैं, जिसकी वजह से आपकी मानहानि हो सकती है। यदि इस माह आप कोई गलती करते हो तो, उसे स्वीकार करने से परहेज ना करें, क्योंकि ऐसा करना आपके ही पक्ष में रहेगा। इस महीने आप किसी पवित्र तीर्थ स्थल की यात्रा भी कर सकते हैं। जून में होने वाली लंबी दूरी की यात्राएं आपको रोमांच से भर देंगी और आपको दीर्घकाल तक लाभ देने वाली होंगी। आपइस दौरान अपने मकान की मरम्मत का काम भी करवा सकते हैं। पंचम भाव का मंगल विद्यार्थियों की शिक्षा में व्यवधान लेकर आ सकता है। पारिवारिक जीवन की बात की जाए, तो शनि बृहस्पति का योग आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आएगा।
उपाय- गौ माता की नियमित सेवा करें और उन्हें गुड़ तथा आटा खिलाएं। इसके अलावा गुड़, चना और लाल मसूर की दाल का दान करें।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक जून महीने के दौरान अपने आप पर भरोसा रखें। इस माह आत्मविश्वास के साथ जिस भी काम में आप हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। इस दौरान छोटी-मोटी समस्याओं के अलावा कोई बड़ी समस्या आपको परेशान नहीं करेगी और स्वास्थ्य भी आपका ठीक ठाक ही रहेगा। आपके अंदर आलस्य की बढ़ोत्तरी हो सकती है, जो आपके महत्वपूर्ण कार्यों को आप से टलवा देगी और आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। इस माह होने वाली छोटी यात्राओं के दौरान पूरी तैयारी से जाएं। प्रेमी युगल के लिए यह महीना सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों के लिए सप्तम भाव में बैठे शुक्र देव पूरी तरह से तैयार दिखेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि महीने के पूर्वार्ध में वाहन सावधानीपूर्वक बेहद सावधानी से चलाएं और किसी से भी वाहन माँग कर ना चलाएँ। यदि विद्यार्थियों के दृष्टिकोण से देखें, तो आपकी निष्ठा अपनी पढ़ाई में बढ़ेगी और आप एकाग्र चित्त होकर अपनी विद्या पर ध्यान लगाएंगे।
उपाय- बंदरों को गुड़ और चना अथवा चूरमा का भोग लगाएं और मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं।
धनु राशि: धनु राशि के जातकों पर अभी साढ़ेसाती का प्रभाव चल रहा है, जिसकी वजह से आपके कुटुंब में कुछ समस्याएं रह सकती हैं, और आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको धन के मामले में इस दौरान अच्छी सफलता मिलेगी और आप धन अर्जित कर पाने में सफल होंगे। आप की राशि का स्वामी वक्री अवस्था में है, जिसके कारण आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा तथा खान-पान की आदतों पर भी नियंत्रण रखना होगा। आपको इस माह अत्यधिक भोग विलास की आदत से बचना होगा और मर्यादित आचरण करना चाहिए। आपको सलाह दी जाती है की व्यर्थ में किसी अन्य के झगड़े में हाथ ना डालें, इसमें दिक्कत बढ़ने की संभावना हो सकती है। महीने के उत्तरार्ध में आपको कानून के विरुद्ध जाकर कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए, नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है। कुलमिलाकर यह महीना आप के लिए बेहतर रहेगा और संतान को भी बेहतर परिणाम मिलेंगे।
उपाय- शनिवार के दिन छाया पात्र का दान करना चाहिए आपको एक पीपल का पेड़ लगाना चाहिए
मकर राशि: मकर राशि के लोगों को जून के महीने के उत्तरार्ध में किसी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। दूसरी ओर आपका मन जीवन से संबंधित काफी गहन चिंता भी में लगेगा। इस माह काफी लोग आप लोगों को आवश्यक कार्यों के लिए सलाह भी दें सकते हैं, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। जून में मकर राशि के वे जातक जो कानून से जुड़ा कोई कार्य करते हैं उन्हें बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपने काम को लेकर इस माह बहुत संजीदा रहेंगे और यही बात आपके आपके पक्ष में जाएगी। यदि आपकी आर्थिक स्थिति पर नजर डालें, तो महीने के पूर्वार्ध में रहेगा आपके धन के मामलों में बेहतर नतीजे मिल सकते हैं। यदि प्रेम जीवन की बात की जाए तो पंचमेश शुक्र की उपस्थिति इस माह आपको प्यार में दीवाना भी बना सकती है।
उपाय- बृहस्पतिवार और शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष को छुए बिना जल चढ़ाना चाहिए तथा उनकी आराधना करनी चाहिए।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को इस माह काफी लाभ होगा, लेकिन आपको अत्यधिक सोचने की आदत से थोड़ा परहेज करना होगा, क्योंकि इसकी वजह से कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। पारिवारिक जीवन की बात करें तो वह जून में सामान्य तौर पर चलता रहेगा। इस दौरान आपको संतान से संबंधित आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। इस महीने आपके खर्चे काफी बढ़े चढ़े रहेंगे, जिन्हें नियंत्रण में रखना आपके लिए आवश्यक होगा। जून में आपकी राशि में उपस्थित मंगल आपको प्रभावी बनाने के साथ-साथ आपको गुस्से वाला भी बनाएगी। इसलिए सलाह दी जाती है कि थोड़ा संभल कर चलें। इस दौरान कुम्भ वालों को वाहन की प्राप्ति होने के अच्छे योग बनेंगे। अगर विद्यार्थियों की बात की जाए तो इस महीने कुंभ राशि के विद्यार्थी काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
उपाय- भगवान भैरव नाथ की उपासना करें तथा रविवार के दिन भैरव मंदिर जा कर दो इमरती और दूध अर्पित करें।
मीन राशि: मीन राशि के जातकों को इस महीने ज़्यादा सोचने की अपनी आदत को नियंत्रित चाहिए। इस महीने परिवार के प्रति लगाव आपको बहुत सम्मान दिलाएगा और आप जो भी प्रयास करेंगे, वे आपके काम आएँगे। इस दौरान आप मानसिक से अधिक शारीरिक मेहनत करेंगे। लेकिन इस मेहनत से आपको बेहतर नतीजे मिलने वाले हैं। इसके अलावा संतान की ओर से इस महीने आपको कुछ अच्छे समाचार मिलेंगे, लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि संतान की सेहत पीड़ित होने से आपको उनके प्रति थोड़ा संजीदा रहना होगा। तीसरे भाव में सूर्य की उपस्थिति से आपको सरकारी क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे। चतुर्थ भाव में सूर्य का गोचर होने से माताजी का स्वास्थ्य कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है। इस माह छोटी-मोटी यात्राएं आनंद का माध्यम बनेंगी। मीन राशि के कुछ लोग तीर्थाटन पर भी जा सकते हैं।
उपाय- मंगलवार के दिन छोटे बालकों को गुड़ और चना बांटे और सोमवार के दिन भगवान शिव जी की और हनुमान जी की पूजा उपासना करें।
2020 का वार्षिक राशिफल देखें यहां…
मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)