Jaya Kishori Bhajan, Geet, Song: कथा वाचक और भजन गायिका जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। केवल 9 साल की छोटी सी उम्र में इन्होंने संस्कृत में लिंगाष्ठ्कम, शिव तांडव स्त्रोतम, रामाष्ठ्कम आदि कई स्त्रोतों को गाना शुरू कर दिया था। आज इनके सत्संग में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। सोशल मीडिया पर भी इनके कई फॉलोअर्स है। बचपन से ही जया किशोरी का मन कृष्ण भक्ति में लीन रहता था। आज इनके कृष्ण भगवान पर गाये गये गीतों को यूट्यूब पर लाखों से करोड़ों व्यूज मिल जाते हैं।
जया ने शुरुआती दीक्षा पंडित गोविंदराम मिश्र से ली थी। उन्होंने ही कृष्ण के प्रति इनकी आस्था को देखते जया को ‘किशोरी जी’ की उपाधि दी। आज जया शर्मा अपने भक्तों के बीच जया किशोरी के नाम से ही प्रसिद्ध हैं। इन्होंने भगवान कृष्ण पर कई भजन गाये। जिनमें से कई भजनों को यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा और सुना जा चुका है। यहां देखिए जया किशोरी के सबसे पॉपुलर भजन…
यूट्यूब पर जया किशोरी का ये एक गाना सबसे ज्यादा बार देखा और सुना गया है। हालांकि ये गीत नया नहीं है और इसे कई सिंगर्स के द्वारा गाया जा चुका है। लेकिन जया किशोरी की आवाज में इस गाने को काफी पसंद किया गया। इस गाने को 5 करोड़ से ज्यादा बार लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं…
‘एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे’ जया किशोरी के इस भजन को यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये भजन राधा रानी को समर्पित है।
‘हम तुम्हारे हैं प्रभु जी तुम हमारे हो, तुम हमारे ही रहोगो ओ मेरे प्रियतम’ जया किशोरी के इस गीत को यूट्यूब पर 16 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
‘मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने’ भगवान कृष्ण की भक्ति से सराबोर कर देने वाले इस भजन को भी करोड़ों में व्यूज मिल चुके हैं।
जया किशोरी के ‘किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये’ भक्ति गीत को भी काफी पसंद किया गया। इसी के साथ हाल ही में उनका एक और नया गीत यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। जिसके बोल हैं ‘मुझे ऐसी लगन तू लगा दे मैं तेरे बिना पल ना रहूं’।
साल 2020 का वार्षिक राशिफल पढ़ें यहां…
मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)

