January 2020 Calendar, Bank Holidays, Horoscope, Panchang: नये साल के दूसरे हफ्ते की शुरुआत 06 जनवरी से होने जा रही है और सप्ताह के पहले ही दिन पौष पुत्रदा एकादशी पड़ रही है। ये व्रत महिलाएं अपनी संतान के सुखी जीवन और लंबी आयु के लिए रखती हैं। वैसे तो हर माह में एकादशी व्रत होते हैं लेकिन पौष शुक्ल एकादशी का विशेष महत्व माना गया है। इसके अलावा इस सप्ताह प्रदोष व्रत और पूर्णिमा व्रत भी पड़ेगा। जानिए सभी त्योहारों के शुभ मुहूर्त और तिथि…
6 जनवरी 2020, पौष पुत्रदा एकादशी व्रत (Posh Putrada Ekadashi Vrat 2020):
एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार ग्यारहवी तिथि को एकादशी कहते हैं। जो हर महीने में दो बार पड़ती है। इस तरह से एक साल में कुल 24 एकादशी व्रत आते हैं। माना जाता है कि एकादशी व्रत रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं। लेकिन पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी को व्रत करने से संतान सुख की भी प्राप्ति होती है। एकादशी तिथि का प्रारंभ 6 जनवरी को 3 बजकर 6 ए एम पर हो जायेगा और इसकी समाप्ति 7 जनवरी तो 4 बजकर 2 ए एम पर होगी।
8 जनवरी 2020, प्रदोष व्रत, तैलंग स्वामी जयन्ती, वैकुण्ठ एकादशी, मासिक कार्तिगाई (8 January 2020, Pradosh Vrat, Telang Swami Jayanti, Vaikunta Ekadasi, Masik Karthigai 2020 Date):
हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। इस तिथि पर भगवान शिव और माना पार्वती की पूजा होती है। अलग-अलग दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत की अलग-अलग महिमा है। साल 2020 का पहला प्रदोष व्रत बुधवार को पड़ रहा है। इस दिन आने वाले प्रदोष को सौम्यवारा प्रदोष भी कहा जाता है। इस दिन व्रत को करने से शिक्षा एवं ज्ञान की प्राप्ति होती है।
[bc_video video_id=”5992789334001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
10 जनवरी, पौष पूर्णिमा व्रत (10 January, Posh Purnima Vrat 2020, Chandra Grahan 2020):
हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व माना जाता है। हर महीने में एक पूर्णिमा तिथि पड़ती है। जिस दिन दान, स्नान करने का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं। 10 जनवरी को पूर्णिमा वाले दिन ही चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है। ये साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा। जो भारत में भी देखा जायेगा। पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 10 जनवरी को 2 बजकर 34 ए एम से होगा और इसकी समाप्ति 11 जनवरी को 12 बजकर 50 ए एम पर होगी।
January Rashifal 2020: जनवरी का पूरा राशिफल अपनी राशि अनुसार पढ़ें यहां
2020 कैसा रहेगा आपके लिए, जानिए अपनी राशि से…
मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)
