Tirgrahi Yog In Tula: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके त्रिग्रही और चतुर्ग्रही योग बनाते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। साथ ही यह योग किसी के लिए शुभ तो किसी के लिए अशुभ रहते हैं। आपको बता दें कि 19 अक्टूबर को त्रिग्रही योग बनने जा रहा है। यह योग बुध, मंगल और सूर्य की युति से बनेगा। ऐसे में इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियांं ऐसी हैं, जिनको इस समय हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। साथ ही आपकी किस्मच चमक सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से चतुर्थ भाव में बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपकी आय में वृद्धि होने के साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही आपको पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिल सकता है वहीं जिन लोगो व्यापार रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा हुआ है, उनको इस दौरान अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं इस योग की दृष्टि आपके कर्मक्षेत्र पर पड़ रही है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
त्रिग्रही योग का बनना मेष राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के सप्तम भाव पर बनने जा रहा है इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं किस्मत इस वक्त आपका साथ देगी और आपको नौकरी से जुड़े कुछ नए प्रस्ताव मिल सकते हैं। वहीं इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं आपको परिवार से हर प्रकार का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही जो लोग अविवाहित हैं, उनको रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। क्योंकि यह योग आपकी राशि से धन भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको आक्समिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपकी मेहनत रंग लाएगी। वहीं आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। साथ ही इस समय आपके बड़े- बड़े लोगों से संबंध बन सकते हैं। वहीं जिन लोगों का करियर मीडिया, मार्केटिंग, शिक्षा और वाणी से जुड़ा हुआ है, उन लोगों को यह समय शानदार साबित हो सकता है।