Budhaditya Yog Prabhav: बुधादित्य योग धनु राशि में आज 16 दिसंबर से प्रभाव में रहेगा, यह योग संयोग साल के अंत तक प्रभावी रहेगा। गुरु की राशि में बनने वाले इस बुधादित्य योग के शुभ प्रभाव से मेष राशि के जातक वर्ष के अंतिम कुछ दिनों में अपनी बुद्धि, अनुभव, कार्यकुशलता से अपने कार्य क्षेत्र और व्यवसाय में काफी उन्नति करेंगे। आइए जानें कि धनु राशि में बनने वाला बुधादित्य योग किन राशियों के लोगों को शुभ फल देगा-
मेष राशि पर बुधादित्य योग का प्रभाव | Budhaditya Yog Mesh Rashi
मेष राशि वालों के लिए बुधादित्य योग (Effect of Budhaditya Yoga on Aries) भाग्यशाली और फलदायी रहेगा। बुधादित्य योग के प्रभाव से आपके सभी कार्य पूरे होंगे। इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। भाग्य के सहयोग से आपको अपने कार्यों में सफलता अवश्य मिलेगी। यह अवधि नौकरीपेशा वर्ग के लिए नए अवसर लेकर आएगी। इस अवधि में आपको कार्यक्षेत्र में उन्नति के कई अच्छे मौके मिलेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
मिथुन राशि पर बुधादित्य योग का प्रभाव | Budhaditya Yog Mithun Rashi
मिथुन राशि से सप्तम भाव में बुधादित्य योग (Effect of Budhaditya Yoga on Gemini) बनेगा। ग्रहों की यह युति आपके लिए बहुत ही शुभ और फलदायी रहेगी। इस अवधि में आपको अपने कार्यक्षेत्र के सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही जो लोग पार्टनरशिप में काम करते हैं उनके पार्टनर के साथ संबंध काफी अच्छे रहेंगे। इस अवधि में आप कोई नई साझेदारी भी कर सकते हैं। काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ेगी। यह यात्रा आपके लिए बेहद शुभ रहेगी। इतना ही नहीं इस अवधि में आपका कारोबार भी काफी अच्छा चलेगा।
Budhaditya Yog: धनु राशि में होगा सूर्य देव का प्रवेश, बुधादित्य राजयोग से 3 राशियों बदलेगा भाग्य; देखें VIDEO
कुंभ राशि पर बुधादित्य योग का प्रभाव | Budhaditya Yog Kumbh Rashi
सूर्य और बुध का बना बुधादित्य योग (Effect of Budhaditya Yoga on Aquarius) कुंभ राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा। धनु राशि में बना बुधादित्य योग आपको आर्थिक रूप से मदद करेगा। इस अवधि में आपकी आय में वृद्धि होगी। इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी। इस अवधि में आप जो भी निवेश करेंगे वह आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इस राशि के जो लोग नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं उनके लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा।
बुधादित्य योग का मीन राशि पर प्रभाव | Budhaditya Yog Meen Rashi
बुधादित्य योग मीन राशि (Effect of Budhaditya Yoga on Pisces) के जातकों को अपने जीवन में प्रगति करने में मदद करेगा। साथ ही व्यापारियों को इस अवधि में भरपूर मुनाफ़ा होगा। नौकरीपेशा वर्ग के लोगों को पदोन्नति का प्रबल योग है। जिससे आपकी आय में भी वृद्धि होगी। हालांकि कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। आर्थिक स्थिति की बात करें तो इस समय आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है।