अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी में मददगार साबित होने वाली जानकारी के लिए घोषित इनाम राशि को दोगुना कर दिया है। अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी में काम आने वाली जानकारी देने वाले को 4 अरब 38 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर अमेरिका “दुनिया के सबसे बड़े मादक पदार्थों के तस्करों में से एक” होने का आरोप लगाता है।
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने गुरुवार को कहा, “वह दुनिया के सबसे बड़े मादक पदार्थों के तस्करों में से एक हैं और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं। इसलिए, हमने उनका इनाम दोगुना करके 4 अरब 38 करोड़ रुपये कर दिया है।” उन्होंने आगे कहा, “राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व में मादुरो न्याय से बच नहीं पाएंगे और उन्हें उनके अपराधों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा।”
निकोलस मादुरो साल 2013 से हैं वेनेजुएला के राष्ट्रपति
63 साल के निकोलस मादुरो साल 2013 से हैं वेनेजुएला के राष्ट्रपति हैंं। उनके अमेरिका से संबंध बेहद खराब है, डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ये रिश्ते और भी ज्यादा खराब हो गए।
कौन हैं निकोलस मादुरो?
निकोलस मादुरो ने अपना करियर की शुरुआत एक एक बस ड्राइवर के रूप में शुरू की थी। फिर एक ट्रेड यूनियन नेता के रूप में उभरे। वह वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के चुने हुए उत्तराधिकारी हैं। ह्यूगो शावेज का मार्च 2013 में निधन हो गया था। उन पर सत्ता में बने रहने और असहमति को दबाने के लिए वेनेजुएला के चुनावों में धांधली करने का आरोप लगाया गया है।
अमेरिका के ऐलान पर क्या बोला वेनेजुएला
अमेरिका द्वारा किए गए इस ऐलान पर वेनेजुएला के विदेश मंत्री इवान गिल ने कहा कि यह कदम आश्चर्यजनक नहीं है। उन्होंने कहा, “यह हमें हैरान नहीं करता, यह बात जिसकी ओर से आ रही है। वही व्यक्ति जिसने एपस्टीन की एक गैर-मौजूद ‘गुप्त सूची’ का वादा किया था और जो राजनीतिक पक्षपात के घोटालों में लिप्त है।”