Panchang 23 Jan 2020, Aaj Ka Panchang (Today Panchang): आज मासिक शिवरात्रि है। पंचांग अनुसार हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। साल में कुल 12 शिवरात्रि आती हैं जिनमें एक महाशिवरात्रि होती है। जो फाल्गुन माह में पड़ती हैं। इस बार ये शिवरात्रि 21 फरवरी को पड़ रही है। मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती का विवाह भगवान शिव से हुआ था।

आज का पंचांग (Panchang 23 Jan 2020):

सूर्योदय – 07:13 ए एम
सूर्यास्त – 05:52 पी एम
चन्द्रोदय – 06:46 ए एम, जनवरी 24
चन्द्रास्त – 04:28 पी एम
शक सम्वत- (विकारी) 1941
विक्रम सम्वत- (परिधावी) 2076
अमांत महीना – पौष
पूर्णिमांत महीना – माघ
वार- गुरुवार
पक्ष- कृष्ण पक्ष
तिथि – चतुर्दशी – 02:17 ए एम, जनवरी 24 तक
नक्षत्र – पूर्वाषाढा – 01:21 ए एम, जनवरी 24 तक
योग – हर्षण – 02:53 ए एम, जनवरी 24 तक
करण – विष्टि – 01:59 पी एम तक
द्वितीय करण – शकुनि – 02:17 ए एम, जनवरी 24 तक
सूर्य राशि – मकर
चन्द्र राशि – धनु

आज के शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Samay):

अभिजित मुहूर्त- 12:12 पी एम से 12:54 पी एम, अमृत काल- 08:21 पी एम से 10:01 पी एम, विजय मुहूर्त – 02:19 पी एम से 03:02 पी एम, गोधूलि मुहूर्त- 05:42 पी एम से 06:06 पी एम, ब्रह्म मुहूर्त- 05:26 ए एम, जनवरी 24 से 06:20 ए एम, जनवरी 24 तक, सायाह्न सन्ध्या- 05:52 पी एम से 07:12 पी एम, निशिता मुहूर्त- 12:06 ए एम, जनवरी 24 से 12:59 ए एम, जनवरी 24 तक, प्रातः सन्ध्या- 05:53 ए एम, जनवरी 24 से 07:13 ए एम, जनवरी 24 तक।

आज के अशुभ मुहूर्त (Today Ashubh Muhurat):

राहुकाल- 01:53 पी एम से 03:13 पी एम, गुलिक काल- 09:53 ए एम से 11:13 ए एम, यमगण्ड- 07:13 ए एम से 08:33 ए एम, दुर्मुहूर्त- 10:46 ए एम से 11:29 ए एम, दुर्मुहूर्त – 03:02 पी एम से 03:45 पी एम, वर्ज्य – 010:20 ए एम से 12:00 पी एम, भद्रा – 07:13 ए एम से 01:59 पी एम तक।

[bc_video video_id=”5983589409001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

निवास और शूल: होमाहुति- केतु – 01:21 ए एम, जनवरी 24 तक फिर सूर्य, दिशा शूल – दक्षिण, नक्षत्र शूल – पूर्व – 11:43 पी एम तक, राहु वास- दक्षिण, अग्निवास- पृथ्वी, चन्द्र वास – पूर्व, भद्रावास – पाताल – 01:59 पी एम तक, चन्द्र वास – पूर्व।

2020 का वार्षिक राशिफल देखें यहां…

मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)