UP News: यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। इस बार मामला सत्ताधारी भाजपा की ही मंत्री से जुड़ा है। योगी सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार को कानपुर स्थित अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गईं।
मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पुलिस पर एक भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखने और बदतमीजी करने का गंभीर आरोप लगाया। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गहरे सवाल खड़े कर दिए। इसके साथ ही अब इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले पर तंज कसते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है।
मंत्री ने की अकबरपुर कोतवाली प्रभारी हो हटाने की मांग
कानपुर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का यह मामला उस वक्त गरमा गया जब राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने खुद पुलिस थाने में धरने पर बैठ गई। उनकी नाराजगी का मुख्य कारण एक भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ दर्ज किया गया कथित झूठा मुकदमा और पुलिस द्वारा किया गया दुर्व्यवहार था।
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने खुले तौर पर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने सीधे तौर पर अकबरपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की।
‘भारत में अंग्रेजी सबसे ताकतवर भाषा…’, राहुल गांधी का बड़ा बयान; जानें अमित शाह ने क्या कहा था
मामले की गंभीरता को देखते हुए, मंत्री ने मौके से ही पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मंत्री को मनाने के लिए कोतवाली पहुंचे।
सपा चीफ ने कसा तंज
इस घटना को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया घटना का वीडियो शेयर करते लिखा कि सत्ताधारी राज्यमंत्री महोदया खुद ही अपनी पुलिस की करतूतों के खिलाफ धरना दे रही हैं, मुख्यमंत्री जी को कुछ और सबूत चाहिए क्या? भाजपा जाएगी तो पुलिस व्यवस्था आएगी। वहीं, अभी हाल ही में डिंपल यादव के पहनावे को लेकर बीजेपी नेता ने सवाल उठाए हैं। पढ़ें…पूरी खबर।