स्वतंत्रता दिवस 2024 कई मायनों में यादगार और रिकार्ड बनाने वाला दिवस बन गया है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां लाल किले पर 11वीं बार ध्वजारोहण करके पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रिकार्ड तोड़ा, वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विधान भवन पर लगातार आठवीं बार ध्वजारोहण करके रिकार्ड कायम किया है। योगी आदित्यनाथ का 15 अगस्त 2024 के दिन तक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का कुल 7 वर्ष 148 दिन हो गये। इतने लंबे समय तक यूपी में अभी तक कोई सीएम नहीं रहा है। योगी आदित्यनाथ से पहले सबसे अधिक समय तक सीएम कांग्रेस नेता डॉक्टर संपूर्णानंद रहे।

उत्तराखंड के अलग होने के बाद यूपी में योगी आदित्यनाथ बने पहले नेता

यूपी में योगी आदित्यनाथ एकमात्र और पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने यूपी से उत्तराखंड अलग होने के बाद लगातार दो बार सीएम पद की शपथ ली। उत्तराखंड बनने से पहले यह रिकार्ड कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी का था, उन्होंने 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली थी।

एक से अधिक बार सीएम रहने वाले किसी का कार्यकाल इतना नहीं रहा

बाकी कई मुख्यमंत्री ऐसे भी रहे हैं, जो एक से अधिक बार सीएम रहे, लेकिन वे लगातार नहीं रहे और उनका पूरा मिलाकर भी कार्यकाल इतना लंबा नहीं रहा है। बीएसपी नेता मायावती चार बार यूपी की सीएम रहीं, लेकिन उनका पूरा कार्यकाल 7 साल 16 दिन का रहा। इसी तरह समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उनका भी पूरा कार्यकाल 6 साल 274 दिन का रहा।

योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल 2027 तक है। तब तक उनका कार्यकाल 10 साल का हो चुका होगा। अब लगातार दो कार्यकाल पूरा करने के उनके रिकार्ड को तोड़ने के लिए किसी भी दल के नेता को लगातार दो बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनी होगी। इसके अलावा उसे अपना पहला कार्यकाल पांच वर्ष पूरा करना होगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी, जो कभी देश के विकास में एक रुकावट माना जाता था, अब खुद को असीमित क्षमताओं वाले राज्य में स्थापित कर चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में बेहतर लॉ एंड ऑर्डर ने लोगों के मन में यूपी के प्रति दृष्टिकोण बदला है। आपको बता दें विधानसभा में तिरंगा फहराने से पहले अपने आधिकारिक आवास पर तिरंगा फहराया।