उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटी ने उसके प्रेम-प्रंसग का विरोध करने पर 55 वर्षीय पिता को जिंदा जला दिया। घटना जिले में वजीरगंज क्षेत्र की है। रिपोर्ट के मुताबिक शख्स को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोप है इस काम में परिवार के अन्य सदस्यों ने महिला की मदद की। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स ने फोन कर मामले की जानकारी दी। उसने बताया कि कि शख्स को घर में जला दिया गया।
पीड़ित की पहचान मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है, जो वजीरगंज में हतरा गांव में रहते हैं। पेशे से किसान आमिर के दो बेटियां और एक बेटा है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया, जहां आमिर जमीर पड़े थे। वो पचास फीसदी तक झुलस गए, उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है।
अपने बयान में मोहम्मद आमिर ने बताया कि मेरी बेटी का किसी से संबंध था। मैंने इसका विरोध किया तो बेटा-बेटी, पत्नी और भतीजे ने पेट्रोल डाल मुझे आग के हवाले कर दिया। वो सभी चाहते हैं कि मैं मर जाऊं। मामले में एसपी (देहात) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया- हमें अभी कोई शिकायत नहीं मिली है, इसलिए कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि हमने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। डॉक्टर पीड़ित की हालत पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि आमिर की हालत स्थिर हैं।
इधर कांग्रेस ने बदायूं जिले में ही एक महिला की कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के मामले को लेकर बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उच्च न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश के अधीन इस मामले की जांच होनी चाहिए। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने आरोप लगाया कि महिला सुरक्षा पर सरकार की नीयत में खोट है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘हाथरस में सरकारी अमले ने शुरुआत में फरियादी की नहीं सुनी, सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया। बदायूं में थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया। महिला सुरक्षा पर उप्र सरकार की नीयत में खोट है।’

