JN.1 Omicron Variant: दिल्ली और देश के कई अन्य राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल आया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक महिला की मौत हुई है और इस साल राजधानी में इस महामारी से यह दूसरी मौत है। महिला की उम्र 60 वर्ष थी और पेट की सर्जरी के बाद उन्हें एक्यूट इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्शन की परेशानी थी और इसमें कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई थी।

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 30 मई तक कोरोना के कुल 294 नए मामले सामने आए हैं और इसमें शुक्रवार को ही आए 56 नए मामले भी शामिल हैं।

कोरोना के मामलों में यह उछाल कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन से संबंधित एक वेरिएंट के कारण आया है। एशियाई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने JN.1 वेरिएंट (LF.7 और NB1.8) को जिम्मेदार ठहराया है। JN.1 वेरिएंट BA.2.86 का ही हिस्सा है। BA.2.86 को ‘Pirola’ स्ट्रेन के नाम से जाना जाता है। ‘Pirola’ स्ट्रेन इंसान के इम्यून सिस्टम पर भारी पड़ सकता है और ज्यादा संक्रामक है।

भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 क्या हैं?

क्या है JN.1 वेरिएंट?

JN.1 ओमिक्रॉन वेरिएंट से ही जुड़ा है। इस वायरस में लगभग 30 बार बदलाव (mutations) हो चुके हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि यह बहुत ज्यादा खतरनाक है लेकिन यह हमारे इम्यून सिस्टम से बचने के तरीके खोज रहा है। JN.1 वायरस में हो रहे बदलाव वायरस की सतह पर मौजूद स्पाइक प्रोटीन में हो रहे हैं और यह हमारे शरीर की कोशिकाओं में चला जाता है। इससे हमारे इम्यून सिस्टम के लिए परेशानी पैदा होती है और वायरस को आसानी से फैलने में मदद मिलती है।

मास्क जरूर पहनें

भारत में कोरोना के ज्यादातर नए मामले केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु से सामने आए हैं हालांकि इन मामलों को लेकर घबराने की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं है क्योंकि यह हल्के लक्षणों वाले हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, भीड़भाड़ वाली जगह पर जाते समय, नाक बहने पर, गले में खराश होने पर, सिर दर्द या बुखार जैसे लक्षण होने पर मास्क जरूर पहनें।

कोरोना नेशनल टास्क फोर्स के दिशा-निर्देशों के मुताबिक जिन लोगों को हल्के लक्षण हैं, उन्हें घर पर ही आइसोलेट रहना चाहिए, मास्क पहनना चाहिए और साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। डॉक्टर्स के मुताबिक, अपने टेंपरेचर लेवल की जांच करनी चाहिए और पानी खूब पीना चाहिए।

एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि अगर आपको सांस लेने में परेशानी हो रही हो, ऑक्सीजन लेवल 93% या उससे कम हो और 5 दिनों से ज्यादा वक्त तेज बुखार या गंभीर खांसी हो तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। डॉक्टर्स का कहना है कि 60 साल या इससे ज्यादा की उम्र के ऐसे लोगों को जिन्हें दिल से जुड़ी बीमारी, डायबिटीज हो, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो, लिवर, किडनी से जुड़ी कोई पुरानी बीमारी है और ऐसे लोग जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- कोविड-19 से घबराए नहीं बल्कि इस तरह करें सामना, ICMR ने बताई 4 सावधानियां