बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए और महागठबंधन के अलावा जन सुराज के प्रशांत किशोर भी ताल ठोक रहे हैं। प्रशांत किशोर लगातार दावा कर रहे हैं कि इस बार बिहार में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। अपनी सभा में प्रशांत किशोर पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी हमलावर हैं। इस बीच तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है।

राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर?

समाचार चैनल आज तक से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग चाहते हैं मैं राघोपुर से चुनाव लड़ूं। इसके बाद पत्रकार ने उनसे पूछा आप चुनाव लड़ेंगे? जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग लगातार कह रहे हैं कि मैं राघोपुर से चुनाव लड़ूं। हालांकि इसका फैसला पार्टी करेगी। इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि पार्टी में तो आप ही सब कुछ हैं? जिसके जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि नहीं, ऐसा नहीं है मैंने तो यह कह दिया था कि जुलाई तक हम सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे, लेकिन पार्टी ने कहा कि नहीं अभी नहीं। ऐसे में हम 2 महीने लेट हो गए हैं। तो जो पार्टी के अन्य लोग कहते हैं और चर्चा होती है, उसी के अनुसार फैसला लिया जाता है।

हालांकि प्रशांत किशोर अगर राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं तो लड़ाई दिलचस्प हो सकती है। तेजस्वी यादव 2015 और 2020 का विधानसभा चुनाव राघोपुर से जीत चुके हैं। राघोपुर से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी विधायक रह चुकी हैं।

‘तमिलनाडु में बिहार के बच्चों को मारा गया, तब स्टालिन कहां थे?…’, प्रशांत किशोर ने तेजस्वी-राहुल पर साधा निशाना

लालू पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू यादव किसी जाति के नेता नहीं है बल्कि परिवार के नेता हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह यादवों के नेता होते तो क्या परिवार के बाहर किसी अन्य यादव को आगे नहीं बढ़ाते? लेकिन वह किसको बढ़ाना चाह रहे हैं, अपने बेटे को। यानी राजा का बेटा ही राजा होगा।

प्रशांत किशोर बिहार के हर एक जिले में जा रहे हैं और उनकी सभाओं में बड़ी भीड़ आ रही है। उनका कहना है कि आपने नीतीश कुमार को भी 15 साल दिया और लालू यादव को भी दिया, लेकिन बिहार का विकास नहीं हुआ। प्रशांत किशोर दावा करते हैं कि अगर उनकी सरकार बनती है तो प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त होगी।