कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद गुरुवार (4 जुलाई) को राहुल गांधी मुंबई पहुंचे। वह मानहानि के एक मामले के तहत मुंबई की एक अदालत में पेश हुए थे। कोर्ट ने 15 हजार के मुचलके पर अग्रिम जमानत दे दी है। अदालत के बाहर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह विचारधारा की लड़ाई है, जिसे मैं 10 गुना ताकत के साथ जारी रखूंगा।’’
मुंबई कोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इस्तीफा देने के बाद मुझ पर हमले किए गए, लेकिन मैं इन हमलों का आनंद उठा रहा हूं। मैं गरीबों और किसानों के साथ हूं। यह लड़ाई (बीजेपी के साथ) जारी रहेगी। आक्रमण हो रहा है, मजा आ रहा है।’’ इस दौरान राहुल गांधी ने बुधवार को दिए इस्तीफे पर कहा कि मुझे जो कहना था, वह मैं 4 पेज के त्याग-पत्र में कह चुका हूं।
National Hindi News, 04 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
बता दें कि गौरी लंकेश की हत्या को आरएसएस की विचारधारा से जोड़ने के आरोप में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज हुआ था। इस मामले में पेशी के लिए राहुल गुरुवार को मुंबई पहुंचे थे। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की सार्वजनिक घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के लिए खुद को जिम्मेदार माना था।
अपने 4 पेज के त्याग-पत्र में राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) से पार्टी के लिए नया अध्यक्ष ढूंढने का अनुरोध किया था। बता दें कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के 2 दिन बाद 25 मई को राहुल गांधी ने पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया था। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
Bihar News Today, 04 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे में लिखा था, ‘‘देशवासियों और कांग्रेस पार्टी ने मुझे काफी सम्मान व प्यार दिया, लेकिन प्रधानमंत्री व आरएसएस के खिलाफ लड़ाई में मैं अकेला खड़ा रहा। कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते मैं लोकसभा चुनाव 2019 में हार की जिम्मेदारी लेता हूं। पार्टी के भविष्य के लिए जवाबदेही महत्वपूर्ण है।’’

