उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला ने अपने झुमके पहचानकर पति की बेवफाई पकड़ ली। इसके बाद महिला तलाक मांगने लगी। रविवार को यह मामला महिला थाने के परिवार परामर्थ केंद्र पहुंचा। यहां दोनों पक्षों को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। ऐसे में सुनवाई के लिए दूसरी तारीख दे दी गई।

महिला को पहले से था शक: महिला ने परामर्श केंद्र में बताया कि उसे अपने पति पर काफी पहले से शक था। हालांकि, हर बार पति ने उसे कोई न कोई बहाना बनाकर टाल दिया, लेकिन जब उसने अपने झुमके पहने लड़की की तस्वीर पति के मोबाइल में देखी तो उसका शक यकीन में बदल गया।

National Hindi News, 01 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

2 साल पहले हुई थी शादी: महिला ने बताया कि उसकी शादी करीब 2 साल पहले हुई थी। उसका पति दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी में काम करता है। शादी के कुछ दिन बाद महिला को शक होने लगा कि उसके पति का किसी दूसरी लड़की से संबंध है। उसने कई बार अपने पति को किसी से छिप-छिपकर बात करते भी देखा था। महिला के मुताबिक, शादी के तीन महीने बाद ही उसने अपने पति को दूसरी लड़की से बात करते हुए पकड़ भी लिया था, लेकिन पति ने सहकर्मी बताकर बात टाल दी। हालांकि, 15-20 दिन बाद ही फिर वॉट्सऐप पर किसी लड़की का मैसेज देखा था, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। महिला ने बताया कि इसके बाद वह मायके चली गई। करीब एक महीने बाद पति ने अपनी गलती मानी और पत्नी को घर ले आया था।

[bc_video video_id=”6054296753001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

झुमके से खुला मामला: महिला ने बताया कि जब वह मायके में थी तो उसकी मां ने भतीजा होने की खुशी में झुमके दिए थे। जब महिला ससुराल आई, तब उसने झुमके उठाकर रख दिए। महिला का आरोप है कि पति ने वह झुमके चुराकर अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर दिए। वहीं, जब उसने पति के मोबाइल में लड़की के कान में वही झुमके देखे तो मामला खुल गया। इसके बाद महिला मायके चली गई और मामले की शिकायत थाने में की। काउंसलर विधु गर्ग ने बताया कि सुनवाई में बात न बनने पर दंपती को सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी गई।