BJP MLA Arvind Limbavali Video: कर्नाटक के बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली का एक महिला के साथ बदसलूकी करते हुए वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह बीजेपी विधायक महिला को अपशब्द कह रहे हैं। दरअसल, महिला अपनी लिखित शिकायत लेकर अरविंद लिंबावली के पास पहुंची थी। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि विधायक भड़क गए और गाली-गलौज पर उतर आए।

विधायक अरविंद लिंबावली बारिश और जलभराव की स्थिति को लेकर शिकायत करने पहुंची महिला के हाथ से पेपर खींचकर फाड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं। दरअसल, महिला अपनी शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंची थी। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि वह भड़क गए और महिला पर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगे। वीडियो में वह महिला के साथ अभ्रद भाषा का प्रयोग करने के साथ उसके सात दुर्व्यवहार भी करते दिख रहे हैं।

क्या मैंने उसका रेप किया है: जब महिला ने सही ढंग से बात करने को कहा तो उन्होंने कहा कि उससे बात करने को कुछ नहीं है। विधायक के निर्देश पर दो महिला पुलिसकर्मी महिला को पुलिस थाने ले गईं। वहीं, दूसरी ओर विवादित वीडियो पर सवाल करने पर विधायक लिंबावली ने कहा, “जाओ और लोगों से बात करो। मुझसे सवाल क्यों कर रहे हो? क्या मैंने उसका रेप किया है?”

अतिक्रमण अभियान की शिकायत लेकर पहुंची थी महिला: लिंबावली ने स्थानीय कार्यकर्ता रूथ सागर मैरी को जेल भेजने की धमकी दी। मैरी शुक्रवार को विधायक के पास शिकायत लेकर पहुंची कि बेंगलुरु की नागरिक एजेंसियां ​​1971 में बनी उनकी संपत्ति को गिराने की कोशिश कर रही हैं और अतिक्रमण विरोधी अभियान मनमाने ढंग से आगे बढ़ रहा है।

मैरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “विधायक ने मुझसे कहा कि क्या आपकी कोई इज्जत है? आपने जमीन पर कब्जा कर लिया और अब विधायक के सामने आ गयी हैं। उसने बार-बार पुलिस को मुझे थाने ले जाने का निर्देश दिया और उन्होंने ऐसा ही किया। उन्होंने मुझे कई घंटों तक हिरासत में रखा।”

यह वीडियो तब का है जब BJP विधायक बेंगलुरू में जलजमाव के कारण शहर का निरीक्षण करने निकले हुए थे। जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार की है जब भाजपा विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र के कुछ हिस्सों का दौरा कर रहे थे जहां भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया था। जानकारी के मुताबिक इस दौरान महिला ने लिंबावली से संपर्क किया और महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र में जमीन पर अतिक्रमण संबंधी शिकायती पत्र को देखने का अनुरोध किया।