CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्र सेवा के 100 वर्ष पूरे होने पर सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह संगठन विदेशी या संस्थागत धन पर निर्भर हुए बिना पूरी तरह से स्वैच्छिक सामाजिक योगदान पर आधारित है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत की उपस्थिति में रविवार को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित ‘दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव’ को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कैसे दुनिया के राजदूत और उच्चायुक्त हमसे पूछते हैं कि आप लोगों का आरएसएस से जुड़ाव है, तो हम कहते हैं हां! हमने स्वयंसेवक के रूप में कार्य किया है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “वे इसके वित्तपोषण का पैटर्न पूछते हैं, तब हम बताते हैं कि यहां ओपेक देशों या अंतरराष्ट्रीय चर्च से पैसा नहीं आता। यह संगठन समाज के सहयोग से खड़ा है और समाज के लिए हर क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य करता है। किसी भी पीड़ित की जाति, धर्म, क्षेत्र या भाषा की परवाह किए बिना हर स्वयंसेवक उसकी सेवा को अपना कर्तव्य मानता है।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘पूरे भारत को हमने धर्मक्षेत्र माना, इसलिए युद्ध का मैदान भी हमारे लिए धर्मक्षेत्र ही है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस के लिए कोई देश या संगठन आर्थिक मदद नहीं करता है, यह केवल सामाजिक सहयोग से चलता है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कर्तव्यों से जुड़ा क्षेत्र है और धर्मक्षेत्र में जो युद्ध लड़ा जा रहा है, वह कर्तव्यों के लिए लड़ा जा रहा है। यही भाव सामने आता है तो अंत में परिणाम यह होता है कि जहां धर्म और कर्तव्य होगा, वहीं विजय होगी, इससे इतर कुछ नहीं हो सकता।’’
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘किसी को गुरुर नहीं पालना चाहिए कि अधर्म के मार्ग पर चलकर विजय प्राप्त हो जाएगी। यह भारत के सनातन धर्म की परंपरा है कि प्रकृति का अटूट नियम है, सदैव से यही होता आया है। इसलिए हमें हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के अंदर कोई जगह नहीं होगी, जहां युद्ध का मैदान धर्मक्षेत्र के रूप में जाना जाता हो, लेकिन हमारे यहां हर कर्तव्य को पवित्र भाव से माना गया है।” मुख्यमंत्री ने नसीहत देते हुए कहा, ‘‘अच्छा करेंगे तो पुण्य के भागीदार बनेंगे और बुरा करेंगे तो पाप के भागीदार बनेंगे। ऐसा जब हर धर्मावलंबी सोचता है तो वह अच्छा करने का प्रयास करता है।’’
मुख्यमंत्री ने आरएसएस के ‘राष्ट्र प्रथम’ के सिद्धांत पर ज़ोर देते हुए कहा, ‘‘भारत ने विश्व मानवता को प्राचीन काल से संदेश दिया है। हमने कभी यह नहीं कहा कि हम जो कह रहे वही सही है, हमारी ही उपासना विधि सर्वोत्तम है। हमने सब कुछ होते हुए भी कभी अपनी श्रेष्ठता का डंका नहीं पीटा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो आया उसे शरण दिया, जिसके ऊपर विपत्ति आई, उसके साथ खड़े हो गए। ‘जियो और जीने दो’ की प्रेरणा किसी ने दी है तो वह भारत की भूमि ने दी है। ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की प्रेरणा भी भारत की धरती ने ही दी है।’’
यह भी पढ़ें- ‘घुसपैठियों की पहचान करें, हर जिले में बनाएं डिटेंशन सेंटर…’, CM योगी आदित्यनाथ का जिलाधिकारियों को फरमान
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘श्रीमद्भगवदगीता नयी प्रेरणा देती है, यह धर्म से शुरू होती है और अंत में भी उसी मर्म के साथ विराम लेती है। श्रीमद्भगवदगीता धर्म की वास्तविक प्रेरणा है। भारत की मनीषा ने धर्म को कर्तव्य के साथ जोड़कर देखा है।” उन्होंने कहा, “हमने धर्म को केवल उपासना की विधि नहीं माना है। उपासना विधि उसका छोटा सा हिस्सा है। हर व्यक्ति अपने पंथ, संप्रदाय और उपासना विधि के अनुसार आस्था तय करता है, लेकिन मुख्य रूप से धर्म हमारे यहां जीवन जीने की कला है। हमने इसे ‘वे ऑफ लाइफ’ के रूप में कहा है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ हर पीड़ित संग खड़ा होना (जो भारत को परम वैभव तक ले जाने में सहायक हो सकता है) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 100 वर्षों में आरएसएस ने सेवा के साथ कोई सौदेबाजी नहीं की, जबकि कुछ लोग दुनिया और भारत में सेवा को सौदे के माध्यम के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। वे लोभ, लालच और दबाव से भारत की जनसांख्यिकी बदलने के लिए छल और छद्म का सहारा लेकर देश की आत्मा पर प्रहार करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे समय में भगवान की वाणी, श्रीमद्भगवदगीता, नई प्रेरणा बन सकती है।”
यह भी पढ़ें- बिहार में NDA की प्रचंड जीत के पीछे RSS की ‘पर्दे के पीछे’ की रणनीति
