Bihar Elections: बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जोर-शोर से प्रचार जारी है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुके हैं। पिछले कई दिनों से वे लगातार बड़े सियासी ऐलान कर रहे हैं, बात चाहे मुफ्त बिजली की हो या फिर रोजगार देने की, उनकी तरफ से कई वादे किए गए हैं।
महेश्वर तिवारी का बड़ा बयान
इस बीच महेश्वर तिवारी का एक बयान चर्चा में आ चुका है। वे कहते हैं कि अब तो चुनाव में जेडीयू को फर्स्ट डिवीजन आए या थर्ड डिवीजन, सीएम तो नीतीश कुमार ही बनने वाले हैं। अब चाहे जैसे भी हो, सीएम वो ही बनकर रहेंगे, इसको लेकर किसी के मन में कोई संकोच नहीं रहना चाहिए। वैसे इससे पहले नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का एक बयान सुर्खियां बंटोर चुका है। वायरल बयान में निशांत ने जोर देकर कहा है कि उनके पिता नीतीश एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।
नीतीश के बेटे क्या बोले?
अपने पिता नीतीश कुमार को लेकर निशांत कहते हैं कि मेरे पिता फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, NDA की सरकार बनेगी और हम भारी बहुमत से जीतेंगे। मुझे राज्य की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे पिछले 20 वर्षों में उनके द्वारा किए गए कार्यों का फल उन्हें जरूर देंगे और उन्हें फिर से भारी बहुमत से जिताएंगे। जनता पर पूरा भरोसा है।
अब यह कोई पहली बार नहीं है जब निशांत की तरफ से ऐसा दावा किया गया हो, वे लगातार अपने पिता के लिए प्रचार भी कर रहे हैं और उनके मुख्यमंत्री बनने के सपने भी देख रहे हैं।
बिहार के क्राइम ग्राफ से गर्म हुई सियासत
बीजेपी के मन में क्या?
अभी के लिए तो बीजेपी भी जदयू के साथ मजबूती से खड़ी हुई है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ने की बात हो रही है। बात चाहे पीएम मोदी की हो या फिर गृहमंत्री अमित शाह की, सभी ने अभी के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही भरोसा जताया है। बीजेपी नेता जरूर कभी-कबार बयान देते हैं।
ये भी पढ़ें- जोड़ीदार प्रथा क्या है?