UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अभी हाल में यूपी के मौजूदा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 100 विधायक तोड़कर लाने पर मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया था। अखिलेश यादव के इस ऑफर के बाद यूपी में सियासी अटकले शुरू हो गईं थीं। सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा शुरू हो गयी थी कि केशव प्रसाद मौर्य के सीएम योगी के साथ तालमेल सही नहीं बैठ पा रहे हैं। ऐसे में हर किसी के जेहन में ये सवाल जरूर उठता है कि क्या केशव प्रसाद मौर्य के मन में सीएम बनने की महत्वाकांक्षा है? क्या उन्हें सीएम नहीं बन पाने का दर्द है? जब केशव प्रसाद मौर्य से जब इस ऑफर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सारी अटकलों को विराम देते हुए अखिलेश के फुलटॉस पर जोरदार छक्का लगाया। उन्होंने कहा पहले वो अपने 100 विधायकों को बचा लें फिर बीजेपी के विधायकों की चिंता करेंगें। उनके आधे विधायक उनके चाचा के साथ और आधे कहीं और जाने की तैयारी में हैं।

केशव प्रसाद मौर्य एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ में पहुंचे थे जहां वरिष्ठ पत्रकार दिबांग सहित उनकी टीम ने केशव प्रसाद मौर्य पर सवालों के कई तीर छोड़े जिनका उन्होंने बहादुरी से बेबाक अंदाज में उत्तर दिया। केशव प्रसाद मौर्य से जब पूछा गया कि 2017 में यूपी में बीजेपी का 24 सालों के बाद वनवास खत्म हुआ था प्रदेश के अध्यक्ष आप थे और इस नेतृत्व में बीजेपी ने 303 सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत दर्ज की आपको ऐसा नहीं लगता कि आपकी बजाए योगी आदित्यनाथ को कमान सौंप दी गई? इस सवाल का जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “ये आपको लगता होगा, मुझे लगता है कि मैं पहली बार विधायक बना था। उसी दौरान मैंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा था और जीता भी था चुनाव जीतने के बाद मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया जिसके बाद हमें इतनी बड़ी जीत मिली।”

मेरा और योगी जी का रिश्ता दूध और चीनी की तरहः केशव प्रसाद मौर्य

जब कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव मौर्य से सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मेरे और उनके संबंध दूध और चीनी की तरह हैं। जब दोनों को मिला दो तो बहुत अच्छा हो जाता है। मेरे संबंध सीएम योगी के साथ वैसे थे, वैसे ही हैं और वैसे ही रहेंगे।’ इस जवाब पर केशव प्रसाद मौर्य से एंकर दिबांग ने पूछ लिया कि इसमें से दूध कौन और चीनी कौन? जिसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘दूध और चीन मिल जाएंगे तो मिठास बढ़ जाएगी और उत्तर प्रदेश में विकास के रास्ते तेजी से बढ़ जाएंगे। मैं चीनी भी हूं और दूध भी हूं और योगी जी भी दूध और चीनी दोनों हैं।’

2017 में BJP की जीत पर दिया शानदार जवाब

केशव प्रसाद ने कहा, “2017 की वो जीत मेरी नहीं थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में इतना क्रेज है कि उनके नाम पर ईवीएम मशीन कमल के फूल से लबालब हो जाती है। हमारे विरोधी चारों खाने चित हो जाते हैं।” वहीं जब उनसे ये पूछा गया कि आपका पीडब्ल्यूडी विभाग भी आपसे छीन लिया गया वो भी इस बार वहां से भ्रष्टाचार के आरोप भी सुनाई दिए? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “ये तो एक तरह से मेरा अनुभव बढ़ाने वाला कम हो गया है।”

ग्रामीण विकास का मंत्रालय है केशव मौर्य के पास

यूपी में ग्राम विकास का मतलब है, जहां 75 फीसदी ग्रामीण क्षेत्र की आबादी रहती है। ग्राम विकास के माध्यम से जो काम हम कर रहे हैं। इस काम में मुझे बहुत सुख मिल रहा है। यूपी की जनता की सेवा करने का सबसे बेहतरीन अवसर मिला है मुझे। जितना सुख जनता की सेवा करने का मुझे यहां से मिला उतना कभी अन्य विभागों से नहीं मिल पाता है। हम आपसी समन्वय और योगदान के साथ मिलकर विकास का काम कर रहे हैं। मेरे अंदर कोई दर्द नहीं है। मैं खुशी से एकदम झुम रहा हूं।”